मनोरंजन

ये रिश्ता क्या कहलाता है में गर्विता साधवाणी निभा इस किरदार को

मुंबई (Mumbai)। शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (rishta kya kahalaata hai) में रूही का किरदार निभा रहीं प्रतीक्षा होनमुखे  (waiting minded) के बाहर होने के बाद अब गर्विता साधवाणी (Garvita Sadhvani) इस किरदार को निभा रही हैं। गर्विता से फैंस को बहुत उम्मीद है। वह भी बहुत मेहनत कर रही हैं दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए। अब गर्विता से हाल ही में शो और उनके किरदार को लेकर बात की गई। गर्विता ने बताया कि वह नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं दे रही हैं और सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं।

गर्विता से पूछा गया कि जब आपको पता चला कि आप किसी को रिप्लेस कर रही हैं तो आपका क्या रिएक्शन था? इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरा पहला रिएक्शन और रिस्पॉन्स रिप्लेसमेंट को लेकर नहीं था। मेरा पहला रिएक्शन सिर्फ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को लेकर था। मेरा शो में बहुत महत्वपूर्ण किरदार है। मैं बहुत खुश थी कि राजन सर ने मुझे ये बड़ी जिम्मेदारी दी।’



गर्विता ने आगे कहा कि वह इस शो को लेकर सिर्फ पॉजिटिव साइड से देख रही हैं। मुझे नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं देना है। मेरा फोकस सिर्फ पॉजिटिव चीजों पर है।

एक्ट्रेस से फिर पूछा गया कि क्या आप पहले कभी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे से मिले थे? इस पर उन्होंने कहा कि एक महा एपिसोड के दौरान हम मिले थे। इसके बाद गर्विता से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अनप्रोफेशनल बिहेवियर नोटिस किया था शहजादा या प्रतीक्षा का तो इस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोई बात नहीं करेगी। उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है।

बता दें कि अब तक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बाकी स्टार कास्ट ने गर्विता और रोहित की तारीफ की है। वहीं शो के जितने प्रोमो आए हैं सभी में दर्शकों ने गर्विता को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। लोगों का कहना है कि गर्विता इस किरदार के लिए बेस्ट हैं। किसी ने लिखा कि शुरू से आपको ही रूही बनना था।

Share:

Next Post

बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का जलबा जारी, जानिए कमाई का आंकड़ा

Sat Mar 30 , 2024
मुंबई (Mumbai)। डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahal) के लिए दर्शकों के सामने एक नई कहानी परोसना फायदे का सौदा साबित हुआ। विकास की फिल्म ‘शैतान’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘शैतान’ को आज 22 दिन हो गए हैं, इसके बाद भी […]