खेल

प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ग्लेन मैक्सवेल ने बेरहमी से की कुटाई

नई दिल्‍ली (New Dehli)। वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट(replacement) के तौर पर आए प्रसिद्ध कृष्णा को उस टूर्नामेंट (Tournament)में तो मौका (Opportunity)नहीं मिला था, लेकिन अब वे भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा का बुरा हाल हुआ। वे तीनों मैचों में 40-40 रन से ज्यादा अपने कोटे में देकर गए। इतना ही नहीं, तीसरे मैच में तो ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी बेरहमी से कुटाई की। इससे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हो गया।


दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 4 ओवरों में कुल 68 रन लुटाए। प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी विकेट भी नहीं मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा की कुटाई की। प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में 20 रन भी डिफेंड नहीं कर पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में 23 रन बना दिए और ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार जीत दिलाने का काम किया।

हालांकि, जब 18वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया था तो उस दौरान पांच गेंद मैक्सवेल ने खेली थीं और उन पांच मैचों में उन्होंने 3 ही रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ 4 गेंदों में 18 रन जड़ दिए। ग्लेन मैक्सवेल ने ना सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा शतक पूरा किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी भी कराई। भारत ने इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अब सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 हो गई है। इस तरह आने वाले दो मैच अहम होंगे।

वहीं, अगर बात प्रसिद्ध कृष्णा की करें तो वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था। चहल ने 4 ओवरों में 64 रन लुटाए थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 68 रन लुटा दिए। अगर उनके 18वें ओवर में एक दो बाउंड्री पड़ जाती तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाता। श्रीलंका के दिलशान मधुशंका ने एक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 75 रन लुटाए थे।

Share:

Next Post

गुजरात HC का अजान पर रोक को लेकर सवाल, कहा- मंदिर में भी होती है आरती...इससे नहीं होता ध्वनि प्रदूषण

Wed Nov 29 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने मस्जिदों (mosques) में अजान या इबादत के लिए लाउडस्पीकर (loudspeaker) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक जनहित याचिका को ‘पूरी तरह से मिथ्या धारणा’ पर आधारित करार देते हुए इसे मंगलवार को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध पी. मायी […]