व्‍यापार

Share Market: लंबे समय बाद बाजार में बड़ी तेजी, सेंसेक्स 934 अंक चढ़कर बंद


मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज मंगलवार का दिन काफी मंगलमय रहा. लंबे समय बाद बाजार में बुल्स ने वापसी की और इंडेक्स में बड़ी तेजी देखने को मिली. थोड़ी बढ़त के साथ खुले बाजार लगातार ऊपर चढ़ते रहे और इंट्रा डे में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी ने दिन में 15,700 का स्तर छुआ.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 934.23 अंक बढ़कर 52532.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आज 288.65 अंक चढ़कर 15638.80 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली और यह इंडेक्स 506.95 अंकों की बढ़त के साथ 33 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. भारतीय रुपया आज 10 पैसा गिरकर डॉलर के मुकाबले 78.08 पर बंद हुआ, सोमवार को यह 77.98 पर बंद हुआ था.


Titan Company, Hindalco Industries, JSW Steel, Coal India और Adani Ports आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे. is Apollo Hospitals इकलौता गिरने वाला स्टॉक रहा. आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे. आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, बैंक में 3 से 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप 2.4 फीसदी और स्मॉल कैप 3 फीसदी बढ़ते के साथ क्लोज हुए.

आज क्रूड ऑयल में थोड़ी तेजी देखने को मिली और यह 115 डॉलर के आस-पास ट्रेड करता रहा. अमेरिका सहित दूसरे देशों से बढ़ रही डिमांड की वजह से क्रूड में तेजी देखने को मिली. आज ऑयल और गैस स्टॉक में तेजी देखने को मिली.

सोमवार की छुट्टी के बाद आज अमेरिकी मार्केट ओपन होंगे. डाऊ जोन्स फ्यूचर में गिरावट की वजह से भारतीय बाजार लास्ट में थोड़े कूल ऑफ हुए. मार्केट एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि अगर अमेरिकी बाजार आज गिरते हैं तो भारतीय बाजार भी कल गैप डाउन के साथ खुलेंगे. इसका असर आज लास्ट में प्रॉफिट बुकिंग के रूप में देखने को मिला. एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Share:

Next Post

म्यूचुअल फंड स्कीम के साथ अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त प्रोडक्ट, सेबी ने लगाई रोक

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति नियामक बोर्ड (SEBI) ने भारत में म्यूचुअल फंड्स के संगठन को निर्देश दिया है कि कोई भी म्यूचुअल फंड हाउस बंडल्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट नहीं बेचेगा. सेबी ने संगठन को यह सूचना सभी एमएफ प्रोवाइडर्स तक पहुंचाने को कहा है. बंडल प्रोडक्ट्स नहीं बेचने से तात्पर्य है कि कोई म्यूचुअल फंड योजना […]