व्‍यापार

Share Market: कमजोरी के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 547 अंक चढ़ा, निफ्टी 16600 पार


नई दिल्ली। इस हफ्ते के पहले दो दिनों की कमजोरी के बाद बुधवार को बााजार में मजबूती लौटी है। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में इंडेक्स लुढ़कते नजर आए और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गए पर वहां से दोनों इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली।


बुधवार (27 जुलाई) को सेंसेक्स 547.83 अंक चढ़कर 55816.32 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 157.95 अंकों की मजबूती के साथ 16641.80 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में स्टार हेल्थ के शेयरों में आठ प्रतिशत की तेजी देखने को मिली जबकि यस बैंक के शेयर सात प्रतिशत तक ऊपर उछले।

Share:

Next Post

कर्नाटक में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या से तनाव

Wed Jul 27 , 2022
दक्षिण कन्नड़ । कर्नाटक में (In Karnataka) भाजयुमो कार्यकर्ता (BJYM Worker) की हत्या से तनाव फैल गया (Tension Sparked by Murder) । कर्नाटक के तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ में भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी । विरोध के रूप में, हिंदू संगठनों ने बुधवार को जिले के पुत्तूर, […]