देश राजनीति

शेखावत ने दागे राज्य सरकार पर सवाल, बोले- जनता ने इनको नकारा

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने निकाय चुनाव नतीजों को इस तरह पेश करने की कोशिश की, जैसे उन्होंने बहुत बड़ा तीर मार लिया। मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी सरकार प्रदेश में होते हुए भी, जब तीन साल शासन के बचे हैं, उसके बावजूद जनता ने आपको 50 प्रतिशत सीटें भी नहीं दीं। स्पष्ट है कि जनता को यह सरकार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। जनता आपको नकार चुकी है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार पहले दिन या कहें चुनाव परिणाम के बाद से आपसी विग्रह का शिकार है। सरकार विभिन्न खेमों में बंटी हुई है। ये खेमे आपस में संघर्षरत हैं। इसी कारण सरकार अस्थिर बनी हुई है और इसका दोष दूसरों के सिर फोडऩे का प्रयास मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं।

किसान आंदोलन पर शेखावत ने कहा कि किसानों को भ्रमित कर सडक़ पर लाने की कुचेष्टा कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने की है। ये लोग किसान के बेटे के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सीमित क्षेत्र को छोडक़र देशभर के किसानों ने तीनों कृषि कानूनों पर अपनी सहमति और खुशी जाहिर की है। अभी राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव में किसानों ने भाजपा को वोट करके इन कानूनों पर मोहर लगाई है। कांग्रेस जो इन कानूनों को लेकर स्वांग कर रही थी, उसे सीधा-सीधा जवाब दिया है।

क्या दूध पीते बच्चे थे विधायक

विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाए गए कि हमारे लोगों को कैद किया गया है। हमारे 19 विधायकों के टेलीफोन ले लिए गए हैं। वो परिवार से बात नहीं कर पा रहे। 25-25 करोड़ में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश हो रही है। 34-35 दिन बाद क्या परिणाम आए ? क्या वो 19 विधायक दूध पीते बच्चे थे कि कोई उनको रोककर रख सकता था। किसी एक विधायक ने ऐसा बयान दिया कि उनके लिए बाउंसर लगाए गए थे। क्या एक भी विधायक ने इस बात की थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने इस सच्चाई को बताया है कि बीटीपी विधायकों को राज्यसभा चुनाव और सरकार बचाने के लिए कितने-कितने रुपए दिए गए हैं। एक बार फिर कांग्रेस पार्टी यही राग अलाप रही है।

कांग्रेस ने क्यों नहीं दिखाया साहस

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब स्वामीनाथ आयोग ने 2006 में रिपोर्ट दे दी थी तो क्यों यूपीए सरकार उसे तकिया बनाकर सोती रही, क्यों उसे लागू करने का साहस नहीं दिखाया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किया था कि हम मंडी व्यवस्था को परिवर्तित करेंगे। जब मोदी सरकार ने यह निर्णय किए तो इनको दोष क्यों दिखाई देता है।

मोदी सरकार के निर्णयों से किसानों को हुआ लाभ

शेखावत ने कहा कि मंडियों के खत्म होने की अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि मोदीजी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद मंडियों के सुदृढ़ीकरण का काम किया है। 1000 से ज्यादा मंडियों को इलेक्ट्रोनिक ट्रेड में बदलने का काम किया। वन मार्केट वन नेशन से किसानों को लाभ हो रहा है।

किसान हमारे भगवान

मंत्री शेखावत ने नए कृषि कानूनों के विरोध की आड़ में हो रहे षड्यंत्र पर अपनी बात प्रमुख रूप से रखी और केन्द्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही है। मोदी जी द्वारा बनाई गई नीतियों में किसी प्रकार का कोई दुराव – छिपाव नहीं है। नया कृषि कानून अन्नदाता की तरक्की को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

राज्य में किसानों का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत को अनर्गल विरोध करने के बजाय सच्चाई का आइना देखना चाहिए। राजस्थान में किसानों का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है। उनकी कांग्रेस पार्टी ने 70 साल सत्ता में रहते हुए अन्नदाताओं की सुध ली होती तो आज हर क्षेत्र में बड़े सुधारों की आवश्यकता नहीं होती। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ममता के परिवार के लोगों को डालेंगे जेल में : कैलाश विजयवर्गीय

Tue Dec 15 , 2020
कोलकाता। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की संस्कृति प्रेम की है। यहां पत्थर का कोई स्थान नहीं है, लेकिन जिस तरह से नड्डा जी पर हमले हुए थे, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता जी ने न केवल देश में वरन पूरे विश्व में बंगाल […]