बड़ी खबर

सीसीयू में शिफ्ट किए गए सौरव गांगुली, अमित शाह ने फोन कर जाना हाल

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इमरजेंसी वार्ड से क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू ) में शिफ्ट कर दिया गया है। थोड़ी देर बाद उनका एंजियोग्राफी किया जाएगा। इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया है। अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सदस्य जय शाह ने भी सौरव गांगुली के परिवार के सदस्यों से बात की है।

सौरव के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि दादा की हालत स्थिर है। वह इलाज पर बेहतर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डॉक्टरों ने उनके एंजियोग्राफी की तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार सुबह जिम करते समय सौरव गांगुली के सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद वह घर लौटे तो सिर घूमने लगा और गिर पड़े थे। तुरंत उन्हें दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Share:

Next Post

सर्द मौसम में बच्‍चों की ऐसे करें देखभाल, रहेंगें स्‍वास्‍थ्‍य व दुरूस्‍त

Sat Jan 2 , 2021
मौसम कोई भी हो बच्चों की सेहत की देखभाल की चिंता उनके अभिभावकों को रहती है। यह अच्छी बात भी है। अभी तो वैसे भी ठंड का मौसम है जिसमें बड़े-छोटे सबको हिफाजत से रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बच्चों का मन जितना […]