इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आसान नहीं शिफ्टिंग, 500 पोल बदलने के लिए 50 बार लेना पड़ेगा शटडाउन

  • एक सप्ताह में दूसरी बार बत्ती गुल, लोग परेशान

इंदौर। खंडवा रोड पर बिजली के पोल की शिफ्टिंग 4 दर्जन से ज्यादा कॉलोनी के लिए मुसीबत बन गई है। 1 सप्ताह में दूसरी बार लंबी बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं बिजली कंपनी का कहना है कि बड़ा काम है। तकरीबन 50 बार शटडाउन करना होगा।

भंवरकुआं से तेजाजी नगर साढ़े 6 किलोमीटर फोरलेन निर्माण का काम नगर निगम कर रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में बिजली के पोल मार्ग में बाधक बने हुए हैं। टू लेन मार्ग को अब फोरलेन किया जा रहा है। मार्ग में बिजली के तकरीबन 500 पोल बाधक बने हुए हैं, जिन्हें हटाने के लिए 9 नवंबर को 4 घंटे पहली बार बत्ती गुल की गई थी। आज सुबह 7 से 12 तक पोल शिफ्टिंग का काम किया गया। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि 33 केवी, 11 केवी व अन्य बिजली की लाइनों के पोल बड़ी संख्या में हटाने हैं, इसलिए अभी लंबे समय तक शटडाउन लेना होगा। तिवारी ने बताया कि झोन के माध्यम से बने वॉट्सऐप ग्रुप में पहले से सूचना दी जा रही है। हालांकि उपभोक्ताओं की संख्या के मुकाबले वॉट्सऐप ग्रुप की संख्या बहुत कम है।


गृहिणियों और बच्चों को दिक्कत
बिजली के पोल शिफ्ट करने के कारण बिजली बंद होने से सुबह-सुबह गृहिणियों को काम करने में दिक्कत आ रही है तो स्कूल जाने वाले बच्चों को बड़ी मुसीबत का सामना अंधेरे के कारण करना पड़ रहा है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को समय पर ऑफिस पहुंचने में देरी भी हो रही है। खंडवा रोड पर तकरीबन 50 से ज्यादा पोल शिफ्टिंग के दौरान शटडाउन के चलते बत्ती गुल हो जाती है, जिससे लोगों के घर में अंधेरे के चलते कामकाज प्रभावित होता है।

Share:

Next Post

बोगदों में शुरू हुआ सब्जी बाजार

Mon Nov 14 , 2022
अब जिन स्थानों से ठेले हटाए वहां निगम टीमें कर रहीं चौकसी इंदौर। बंगाली चौराहा से लेकर होलकर प्रतिमा और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में सडक़ पर लगी सब्जी मंडी के कारण जाम की नौबत होती थी। निगम ने करीब 175 से ज्यादा सब्जी व्यापारियों को बंगाली ब्रिज के बोगदों में जगह दे दी […]