इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की जिम्मेदारी 16 अफसरों को सौंपी

  • अफसरों के नेतृत्व में चलेगा हर वार्ड में अभियान
  • बड़े संस्थान, मॉल, हास्पिटल में लगाए जाएंगे सिस्टम

इंदौर। शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए अब नगर निगम जल्द ही अलग-अलग टीमों के माध्यम से बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 16 बड़े अफसरो को कमान सौंपी गई है, ताकि उनके नेतृत्व में कार्रवाइयां शुरू हो सके। कल निगम कमिश्नर ने इसके लिए आदेश जारी किए। जलस्तर की स्थिति चिंताजनक होने और कुएं, बावडिय़ों की दशा सुधारने के चलते नगर निगम द्वारा अलग-अलग अभियान पूर्व में चलाए जाते हैं।


इस बार भी वर्षाकाल के पूर्व नगर निगम शहर के सभी वार्डों में यह अभियान शुरू करने जा रहा है और इसी के चलते कल निगम के अपर आयुक्त देवधर दरवाई, सहायक अधिकारी अमित दुबे, अदिति कटारिया, नोडल अधिकारी सुनील गुप्ता, सहायक अधिकारी निहाल शुक्ला, उपयंत्री आकाश जैन, पीसी जैन नोडल अधिकारी, सुमित अष्ठाना, आर.एस. देवड़ा, जितेंद्र जमींदार, उजमा खान, कशिश मोरे सहित कई उपयंत्री और अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्ेमदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही झोनल अधिकारियों के अलावा जल यंत्रालय विभाग के कई अधिकारिोयं को भी टीमों का प्रभारी और नोडल अधिकारी बनाया गया है। आने वाले एक सप्ताह में शहर के सभी वार्डों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर होने वाले कार्यों को लेकर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान में एनजीओ की टीमों के साथ-साथ रहवासी संघों और कई अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Share:

Next Post

ब्राउन शुगर में पकड़ा, चालान में गांजा लिखा, गवाह भी पलट गए, छूट गए आरोपी

Sun Apr 7 , 2024
इंदौर। आरोपी से जो कथित मादक पदार्थ जब्त करना बताया गया था वह ब्राउन शुगर थी या गांजा? केस की ट्रायल के दौरान सामने आए गंभीर विरोधाभास के चलते विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार साहू की कोर्ट ने आरोपी शौकत निवासी मक्सी बायपास, देवास को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। नारकोटिक्स सेल ने […]