img-fluid

इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस, फ्लैट की ली तलाशी, राजा की हत्या के बाद यहीं रुकी थी सोनम

June 17, 2025

इंदौर। शिलांग पुलिस (Shillong Police) की एसआईटी टीम इंदौर में जांच कर रही है। SIT ने देवास नाके पर स्थित फ्लैट की तलाशी ली। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी के इसी फ्लैट में आकर रुकने की संभावना है। इसे लेकर एसआईटी टीम ने फ्लैट में सर्चिंग की है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जारी है। इसे लेकर शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम इंदौर में रहकर जांच पड़ताल कर रही है। मंगलवार को टीम इंदौर के देवास नाके स्थित फ्लैट पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया। शिलांग में राजा की हत्या के बाद सोनम के इसी फ्लैट में रूकने की संभावना थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेस्म ने बताया कि आज फ्लैट की तलाशी ली गई है।


दरअसल, शिलांग में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, जिसमें सोनम रघुवंशी समेत आकाश, विशाल और आनंद शामिल थे। बताया गया कि हत्या के फौरन बाद चारों आरोपी इंदौर पहुंचे और लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित हीरा बाग में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रुके। आरोपी विशाल चौहान ने एग्रीमेंट किया, ब्रोकर शिलोम जेम्स नाम के शख्स के जरिए फ्लैट लिया था। एग्रीमेंट करते वक्त 500 रुपये को लेकर फ्लैट किराए पर लेने में बाकायदा मोलभाव भी किया गया और 51000 एडवांस देकर फ्लैट किराए पर ले लिया। लेकिन इंदौर पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

मीडिया ने इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस से सवाल किए और शिलांग पुलिस ने यह दावा किया कि सोनम इंदौर में रुकी थी और फिर रवाना हुई, तब भी इंदौर पुलिस चुप्पी साधे रही। इस बीच सोनम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं, लेकिन स्थानीय पुलिस न तो उसकी लोकेशन ट्रेस कर सकी और न ही अपार्टमेंट का पता लगा पाई, जहां वह ठहरी थी।

Share:

  • एअर इंडिया की 7 उड़ानें रद्द, कंपनी ने जताया खेद, बताए ये कारण

    Tue Jun 17 , 2025
    अहमदाबाद: अहमदाबाद विमान हादसे (ahmedabad plane crash) के बाद एअर इंडिया (Air India) की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. उसकी उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं. आज यानी 17 जून को 7 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया ने एयर इंडिया ने लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-दुबई और दिल्ली-वियना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved