इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

शिशु गैंग का सरगना चार लोगों को मार चुका है गोली

सिकलीगर की तलाश में क्राइम ब्रांच का बुरहानपुर में छापा

इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पंजाब के शिशु गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर एक दर्जन पिस्टल जब्त किए थे। बताते है कि सरगना पर पंजाब में 9 मामले दर्ज हैं और वह 4 लोगों को गोली मार चुका है, लेकिन सब बच गए। इसके चलते उसके खिलाफ 4 हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।


क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले पंजाब के गैंगस्टर जगसीर, गुरुमेल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग बुरहानपुर के सिकलीगर से एक दर्जन पिस्टल लेकर इनोवा से जा रहे थे। जांच में पता चला था कि उनका शेरा की गैंग से गैंगवार चल रहा है। इसके लिए वह हथियार लेने आए थे। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंजाब की फिरोजपुर पुलिस से बात करने पर पता चला कि सरगना पर वहां 9 केस दर्ज हैं, जिनमें 4 हत्या के प्रयास के हैं। वह 4 लोगों को गोली मार चुका है, लेकिन सभी लोग बच गए, वहीं उसके साथी गुरुमेल पर 4 केस दर्ज हैं। वह भी दो लोगों को गोली मार चुका है, लेकिन वे भी बच गए। इसके चलते उस पर भी हत्या के प्रयास के 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया था। कल रात को क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को लेकर बुरहानपुर के जंगल में पहुची और छापा मारा। रात भर सिकलिगर की तलाश की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सरनगा ने बताया कि उसे इंदौर की जेल में बंद अजय के सिकलिगर का नंबर दिया था। सिकगिर ने उनको जंगल में बुलाया। जहां बाइक पर आए दो लोग पंाच लाख रुपए ले गए और एक दर्जन पिस्टल दे गए थे। उसके सिकलिगर का नाम नहीं पता है।

दो दिन में दूसरी हथियारों की खेप पकड़ाई
धार, बडवानी, बुरहानपुर और खरगोन के सिकलिगर देश भर में अवैध पिस्टल की तस्करी करते है। इंदौर इसका सेंटर बना हुआ है। क्राइम ब्रांच इस साल 200 से अधिक पिस्टल कई गैंगस्टरों से पकड़ चुकी है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने एक दर्जन पिस्टल जब्त किए थे तो कल छोटीग्वालटोली पुलिस ने आधा दर्जन पिस्टल जब्त किए है।

Share:

Next Post

नई रिक्शा ली, बिजासन मंदिर दर्शन के लिए निकले, दौड़ाते हुए पुलिया से कुदा दी, बच्चे की जान ले ली

Sun Nov 26 , 2023
नए वाहन की खुशी पलभर में बदल गई गम में… इन्दौर। नई ई रिक्शा लेकर परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने जा रहे एक शख्स ने ऐसी रिक्शा दौड़ाई कि रिक्शा पलटी खाकर पुलिया के नीचे गिर गई। इस घटना में रिक्शा चालक और उसकी पत्नी को तो चोटें आईं, लेकिन ई-रिक्शा चालक के बच्चे […]