इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मालिनी के स्वागत मंचों से झल्लाए शिवराज, हाथ जोडक़र जनता से मांगना पड़ी माफी

  • बिना प्रशासनिक अनुमति के 30 मंच ताबड़तोड़ लगवा डाले… मुख्यमंत्री के कपड़े भी हुए खराब… ब्रिलियंट पहुंचकर बदलना पड़े

इंदौर। अमूमन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस तरह कम ही नाराज होते हैं, लेकिन कल इंदौर एयरपोर्ट से निकलने के बाद अंतिम चौराहा से एमओजी लाइन तक विधायक मालिनी गौड़ ने 30 से अधिक स्वागत मंच लगवाकर उनका जो भव्य स्वागत करवाया, उससे शिवराज झल्ला उठे। उन्होंने मालिनी गौड़ से भी स्पष्ट कहा कि इस तरह स्वागत का क्या औचित्य है। मैं वैक्सीनेशन अभियान के लिए इंदौर आया हूं, न कि स्वागत करवाने। धक्का-मुक्की और स्वागत के चलते मुख्यमंत्री के कपड़े भी खराब हो गए, जो उन्हें ब्रिलियंट के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले बदलना पड़े और फिर संवाद कार्यक्रम में उन्होंने हाथ जोडक़र जनता से माफी मांगी और कहा कि इस तरह के स्वागत से उनको भी आत्मग्लानि हो रही है, साथ ही यह भी घोषणा कर दी कि जब तक कोरोना संक्रमण है, वे कोई स्वागत-सत्कार किसी मंच पर भी नहीं करवाएंगे।



कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वैक्सीनेशन महाअभियान और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के लिए इंदौर पहुंचे, लेकिन विधानसभा चार में उनका बिना सोचे-समझे ही स्वागत आयोजित कर डाला। पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने 30 से अधिक स्वागत मंच ताबड़तोड़ बिना प्रशासन की अनुमति के लगवा डाले। एयरपोर्ट से निकले मुख्यमंत्री का अंतिम चौराहा से एमओजी लाइन तक स्वागत करवाया, जिसमें वाल्मीकि समाज का विशाल मंच भी लगाया गया, जहां पर भारी-भरकम हार, साफे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी तरह से असहज भी नजर आए और उन्होंने वहां भी माइक लेकर हाथ जोडक़र इस तरह के स्वागत-सत्कार से परहेज करने की सलाह दी। वहीं बाद में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने स्पष्ट घोषणा की कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह समाप्त होने तक किसी भी मंचीय और अन्य कार्यक्रमों में फूलों-गुलदस्तों से स्वागत नहीं करवाएंगे। मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना के पात्र बच्चों और संरक्षकों के संवाद कार्यक्रमों में चुनिंदा मीडिया और समाजसेवियों और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री कलेक्टर मनीष सिंह को भी निर्देश दिए कि भविष्य में ना तो इस तरह के मंच लगें और ना ही स्वागत-सत्कार किया जाए।
मखाने की माला से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मखाने की माला पहनाई और इसका कारण यह बताया कि मखाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वहीं मुख्यमंत्री को तलवार भी भेंट की गई। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बार-बार मास्क पहनने, डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी स्वागत करने पहुंचे इन भाजपाइयों को दे रहे थे।

Share:

Next Post

यशवंतपुरम् ट्रेन में वारदात, इंदौर आ रहे बैंगलुरु के यात्री का जेवरों से भरा बैग उड़ाया

Fri Aug 27 , 2021
इंदौर। बैंगलुरु (bangalore) से इंदौर (indore) आ रहे एक यात्री ( passenger) का परसों रात शुजालपुर (shujalpur) और महू के बीच किन्हीं बदमाशों ने बैग उड़ा लिया, जिसमें डेढ़ लाख रुपए और आभूषण रखे थे। रेलवे एसपी किरणलता किरकुट्टे ने बताया कि नरेंद्र पिता भंवरलाल शर्मा निवासी बैंगलुरु डिजाइनर हैं और उनकी पत्नी इंदौर में […]