भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज सरकार रविदास जयंती से निकालेगी विकास यात्राएं

  • प्रदेश के मंत्री ब्लॉक तक करेंगे दौरे

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता पर काबिज बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। सीएम ने कलेक्टर्स को रविदास जयंती के दिन 5 फरवरी से विकास यात्राओं की तैयारी करने को कहा। सीएम ने सभी मंत्रियों को ब्लॉक स्तर तक दौरे करने को कहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर मंत्रियों के साथ चर्चा की। मंत्रियों को विकास यात्रा से पहले अपने प्रभारी जिलों के दौरे करने को कहा है। सीएम ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री और कलेक्टर समन्वय के साथ यात्रा के रूट मैप के साथ तैयारी शुरू करें। इसमें हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद भी होगा। सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण प्रभावी ढंग से जनता के बीच जाएंगे और उत्साह का वातावरण बनेगा। बैठक में विकास यात्रा के अलावा गणतंत्र दिवस और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकास यात्राएं 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक निकाली जाएगी।

15 दिन चलेंगी विकास यात्रा
एक फरवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में शिवराज सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान किया जाएगा। सीएम ने विकास यात्रा के पहले जिले के प्रभारी मंत्रियों को एक बार दो दिन के दौरे करने को कहा। सीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। इसकी ठीक से योजना बनें। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम हैं। इसलिए विकास यात्रा और दौरे प्रभावी हो। यह हमारी प्राथमिकता हैं।


लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम होंगे
विकास यात्रा के पहले दिन रविदास जयंती का कार्यक्रम होगा। इसमें जो काम पूरे हो चुके है उनका लोकार्पण होगा और जो शुरू करने है उनका शिलान्यास होगा। सभी मंत्रियों के पास विधानसभा की सूची होगी। इसमें सीएम जनसेवा के हितग्राहियों को उसका लाभ देने भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे।

यह गतिविधियां भी होगी संचालित
विकास यात्रा में गांव/ नगर में नागरिकों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं,, स्व-सहायता समूहों आदि के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा। इलाके के भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। यात्रा में आने वाले सार्वजनिक संस्थाओं अस्पताल, डिस्पेंसरी, आंगनवाड़ी, स्कूल, पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी संख समिति का भ्रमण कर उनके सुधार के सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

हर यात्रा का अलग नाम और कोड नंबर होगा
हर विकास यात्रा को एक विशिष्ट नाम, कोड नम्बर दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री की सलाह से हर यात्रा के लिए यात्रा प्रभारी, सह यात्रा प्रभारी, लोकार्पण, शिलान्यास, हितलाभ वितरण के लिए मुख्य अतिथि को कलेक्टर तय करेंगे। हर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में होने वाली विकास यात्राओं के रूट और रूपरेखा का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के सलाह लेकर कलेक्टर फाइनल करेंगे।विकास यात्रा के लिए आसपास के गांवों, वार्डो के क्लस्टर, समूह बनाकर उसके रूट तय करेंगे। यात्रा से संबंधित क्लस्टर में शामिल पहले गांव से शुरु होकर बाकी सभी गांवों से गुजरती हुई क्लस्टर के आखिरी गांव में समाप्त होगी। विकास यात्रा के रूट का निर्धारण इस प्रकार किया जाएगा जिससे हर ग्राम, नगर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों को पर्याप्त समय मिले और निर्धारित समयावधि में जिले के समस्त ग्राम, वार्ड में यात्रा अनिवार्य रूप से पहुंचे।

Share:

Next Post

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को राहत

Thu Jan 19 , 2023
नई दिल्‍ली। उर्वरक घोटाले और रिश्वत (Fertilizer Scam and Bribery) के रूप में 685 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) के भतीजे रतुल पुरी (Ratul Puri) को 5 लाख रुपये की निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। […]