मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल में बिताई रात, जानिए वजह

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) हर रोज अपने किसी न किसी अजीबोगरीब और लीक से हटकर काम करने की शैली के कारण चर्चा का विषय बनते रहते हैं। सोमवार रात वे मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) के लिए लगे शिविर में मरीजों को देखने पहुंचे। वे रात को फिर अपने घर ही नहीं लौटे, बल्कि वही पर रुक गए। रात को उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाए। सुबह अपने हाथों से सबको नाश्ता बांटा। खुद भी उनके साथ बैठकर ही नाश्ता किया।

सिविल अस्पताल (civil hospital) हजीरा अस्पताल को 80 लाख रुपये की लागत से तीन नई सौगाते देने के बाद यहां आयोजित मोतियाबिंद शिविर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मरीजों के साथ अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान देर रात तक उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाकर उनकी सेवा की। सुबह अपने हाथों से चाय-नाश्ता कराया। ऊर्जा मंत्री का यह सेवा भाव देख यहां भर्ती मरीज भी भावुक होते नजर आए।


तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में स्थित हजीरा सिविल अस्पताल में आयोजित निशुल्क शिविर के प्रथम दिन मोतियाबिंद के सात ऑपरेशन हुए। साथ ही 65 रजिस्टेशन भी हुए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में आंखो के उपचार के लिए ऑपरेशन थियेटर, दो ब्लड डायलिसिस यूनिट एवं मैकेनाइज्ड लांउड्री का शुभारंभ हुआ है।

तोमर ने कहा कि मरीजों की परेशानियों को समझने के लिये उन्होंने अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया है। इस 10 दिवसीय मोतियाबिंद शिविर में जितने भी मरीज आएंगे, उनका ऑपरेशन निशुल्क होगा। शिविर में प्रत्येक दिन तीस से चालीस मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। हमारी संस्था के कार्यकर्ता आने वाले मरीजों की सेवा के लिये उपस्थित रहकर उनको चाय-पानी की सुविधा देंगे।

Share:

Next Post

15 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Tue Nov 15 , 2022
1. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन, 2 महीने पहले मां का भी हो चुका देहांत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) का निधन (death) हो गया है. महेश बाबू के पिता (father) कृष्णा घट्टामनेनी जाने माने तेलुगू एक्टर (telugu actor) थे. उन्हें सुपरस्टार कृष्णा […]