भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

शिवराज जी, आपकी एक और घोषणा का हश्र पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआ: कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा में राज्य के परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, लेकिन राजधानी भोपाल में मंगलवार को हुई जेईई मेन्स की परीक्षा में ग्रामीण अंचल से आने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानियां हुईं। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शिवराज जी, आपकी एक और घोषणा का हश्र पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआ।
 
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है कि -‘ शिवराज जी, जेईई – मेन्स व नीट परीक्षा को लेकर आपने प्रदेश में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रो तक पहुँचने के लिये सरकार की ओर से निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने की घोषणा बढ़-चढक़र की थी। कल जेईई – मेन्स की परीक्षा के दौरान इस घोषणा का हश्र भी आपकी पुरानी घोषणाओं की तरह ही हुआ। सेकड़ों परीक्षार्थी व उनके परिजन परेशान होते रहे, उन्हें आपकी इस परिवहन सुविधा का लाभ नहीं मिला। वे परेशान होकर परीक्षा केन्द्र तक बमुश्किल पहुँचे।’
Share:

Next Post

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आखिरकार सही टीम का चयन किया : अख्तर

Wed Sep 2 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सही टीम का चयन किया और इसका परिणाम सभी के सामने है। पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी […]