भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Kailash के यहां Shivraj – Kamalnath साथ खाएंगे भुट्टे

  • विधानसभा सत्र खत्म….दोस्ती चालू

भोपाल। मप्र विधानसभा (MP Assembly) का चार दिवसीय सत्र शोर-शराबे के बाद चार घंटे में समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Leader of Opposition Kamal Nath) की दोस्ती अब फिर दिखने लगेगी। आज शाम यह दोनों नेता विधानसभा परिसर (Assembly Premises) में साथ-साथ भुट्टे के व्यंजनों का आनंद लेते नजर आएंगे। इस भुट्टा पार्टी का आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने किया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने चार साल बाद फिर से भोपाल में भुट्टा पार्टी आयोजित की है। इस पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन दोनों नेताओं को आमंत्रित करने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय मंगलवार देर शाम इन दोनों नेताओं के घर पहुंचे थे। इसके पहले कैलाश विजयवर्गीय ने 17 जुलाई 2017 को भोपाल के सरकारी बंगले में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था। विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी प्रदेश के राजनैतिक प्याले में तूफान का काम करती हैं। सत्ता, संगठन से जुड़े तमाम नेता तो उनकी पार्टी में आते ही हैं, भोपाल के तमाम पत्रकार भी आमंत्रित किए जाते हैं। विजयवर्गीय की पिछली पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छोड़कर भाजपा के अधिकांश नेता शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री को अचानक संसदीय दल की बैठक के लिए दिल्ली जाना पड़ा था। इस बार मुख्यमंत्री भुट्टा पार्टी का आनंद लेंगे। बताया जाता है कि विजयवर्गीय ने इस पार्टी में मंत्रियों, विधायकों और पत्रकारों के अलावा संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों और भाजपा के नेताओं को खास रूप से आमंत्रित किया है।

Share:

Next Post

Chhindwara में बिछने लगी सियासी बिसात

Wed Aug 11 , 2021
सिंधिया से पहले कमलनाथ अपने क्षेत्र का करेंगे दौरा 12 अगस्त को कमलनाथ तो 18 अगस्त को सिंधिया जाएंगे छिंदवाड़ा भोपाल। मप्र विधानसभा का सत्र समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक सक्रियता बढऩे का दौर शुरू होने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में भाजपा अपनी पैठ जमाने के लिए […]