भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहेंगे शिवराज

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) जहां विदिशा लोकसभा सीट (Vidisha Lok Sabha seat) से चुनाव लडग़ें, वहीं स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने जाएंगे।


भाजपा नेतृत्व विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी शिवराज की लोकप्रियता को भुनाने की तैयारी में है। पिछले महीने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन करके अचानक मुलाकात के लिए बुलाया था। मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद से शिवराज सिंह चौहान मप्र समेत दूसरे राज्यों में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे, साथ ही एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर रोड शाम भी करेंगे। जिनमें ग्वालियर- चंबल की चारों लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना शामिल हैं, साथ ही राजगढ़ भी शामिल हैं। आदिवासी क्षेत्र में भी शिवराज प्रचार के लिए उतरेंगे।

Share:

Next Post

70 हजार एकड़ के इंदौरी रिसीविंग एरिया में जीरो आपत्ति के साथ अब गेंद शासन पाले में

Thu Mar 7 , 2024
मामला टीडीआर पॉलिसी लागू करने का, नगर तथा ग्राम निवेश को मिली थी मात्र 5 आपत्तियां, समझाइश के बाद सभी ने वापस भी ले ली, अब टीओडी की प्रक्रिया भी है जारी इंदौर। पिछले दिनों इंदौर के लिए टीडीआर पॉलिसी (TDR Policy) घोषित की गई, जिसमें रिसीविंग झोन के लिए सम्पूर्ण नगर निगम (Nagar Nigam) […]