भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए आज राजधानी भोपाल में महामृत्युंजय का जाप करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे गुफा मंदिर पहुंचकर जाप करेंगे। साथ ही प्रदेश के दोनों ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर सहित सभी बड़े शिवालयों में भी महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। मुख्यमंत्री विभागों की समीक्षा बैठकों के बीच गुफा मंदिर पहुंचेंगे। इधर मप्र भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु जीवन एवं रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। पार्टी के अन्य नेता भी मोदी की रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब के बठिंडा में बुधवार को प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है। इसके बाद मोदी के जीवन रक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं।
भोपाल। खनिज विभाग ने भोपाल समेत 7 जिलों के रेत ठेके निरस्त कर दिए हैं। इन ठेका कंपनियों की सिक्योरिटी मनी करीब 100 करोड़ रुपए जब्त कर ली गई है। खनिज विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इन खदानों से निकाली गई रेत का ठेकेदारों द्वारा […]
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 05 नये मामले (05 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 02 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 250 हो गई है। राहत की बात […]
20 लाख किसानों के खातों में 6 सितंबर को आएगी 4600 करोड़ रुपए की राशि भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार की बनने के बाद किसानों को फसल बीमा की राशि दूसरी बार मिलने जा रही है। जबकि कांगे्रस शासन काल में किसानों को एक बार भी फसल बीमा का पैसा नहीं मिला था। हालांकि […]
बैतूल पुलिस पर सांसद, विधायक और पत्रकारों की जासूसी के आरोप भोपाल। कांग्रेस विधायक निलय डागा ने बैतूल पुलिस पर नेता, उद्योगपतियों, कारोबारियों और पत्रकारों के मोबाइल फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकलवाकर जासूसी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें बाइक चोर बताकर उनके फोन की सीडीआर […]