इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

116 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे शिवराज

  • जनसहयोग के इंदौरी मॉडल की पीठ भी आज थपथपाएंगे मुख्यमंत्री… 5 कोरोना योद्धाओं की पत्नियों का करेंगे सम्मान

इंदौर। कल रात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) इंदौर (Indore) आए और पटवा परिवार (Patwa family) में आयोजित विवाह समारोह (marriage ceremony) में शामिल हुए। वहीं आज दोपहर पौने 2 बजे पुन: मुख्यमंत्री का इंदौर आगमन होगा और सवा 3 घंटे के दौरे के बाद लगभग 5 बजे उनकी भोपाल (Bhopal) ेरवानगी होगी। पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital) का अवलोकन एआईसीटीएसएल (AICTSL) में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर से निपटने के उपायों और वैक्सीनेशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अभय प्रशाल (Abhay Prashal) पहुंचेंगे, जहां जनसहयोग के इंदौरी मॉडल की पीठ उनके द्वारा थपथपाई जाएगी। नगर निगम से संबंधित 116 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे। 5 कोरोना योद्धाओं की पत्नियों का सम्मान भी मुख्यमंत्री द्वारा शॉल-श्रीफल के साथ किया जाएगा और दानदाताओं के साथ जनता, चिकित्सकों का भी आभार सीएम मानेंगे।


गत वर्ष भी कोरोना (Corona) की पहली लहर और उसके बाद लॉकडाउन (Lockdon) के पश्चात जब इंदौर (Indore) खुला तब उस दौरान भी अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में इसी तरह का आयोजन किया गया था। अब दूसरी घातक लहर से भी इंदौर (Indore) जुझने के बाद फिर उठ खड़ा हुआ है और यहां के समाजसेवी, दानदाताओं ने भी विपदा के वक्त बढ़-चढक़र मदद की। राधास्वामी सत्संग परिसर में स्थित माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर में 5 करोड़ का दान भी इंदौरियों ने किया। वहीं कोरोना  से जान गंवाने वाले 4 डॉक्टरों के अलावा खुद संक्रमित होने के बावजूद सेवा कार्य करने वाले प्रतिभा सिन्टेक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्व. अतुल मित्तल की पत्नी श्रीमती अंजली मित्तल का भी सम्मान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। शहर के सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री विकास कार्यों का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। अभय प्रशाल में ही लोकार्पण के लिए नगर निगम के तीन प्रोजेक्ट हैं, जिसमें बोलिया सरकार की छतरी का जीर्णोद्धार, जिस पर 3 करोड़ 81 लाख खर्च हुए, इसी तरह गांधी हॉल का जीर्णोद्धार और परिसर के विकास पर 11 करोड़ 3 लाख खर्च किए गए और यशवंतगंज तथा संजय सेतु पर दुपहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग पर 3 करोड़ 54 लाख खर्च किए, तो एमओजी लाइन में किए जा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों का भी वर्चुअल भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

  • इन अधिकारियों को सौंपी कलेक्टर ने दौरे की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के लगभग सवा 3 घंटे के आज के इंदौर (Indore) दौरे की तैयारी बीते 3-4 दिनों से प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिनस्थ अधिकारियों को दौरे की जिम्मेदारी सौंपी है। एयरपोर्ट की व्यवस्था पराग जैन, तो रेसीडेंसी की व्यवस्था शाश्वत शर्मा को दी गई। वहीं एआईसीटीएसएल इन्क्युवेशन सेंटर की व्यवस्था अपर कलेक्टर राजेश राठौर, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और एसडीओ भिचौली हप्सी विशाखा देशमुख को दी गई है। पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital) की व्यवस्था अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर और उनके साथ मुनीषसिंह सिकरवार, अक्षयसिंह राठौर, जबकि अभय प्रशाल की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एडीएम पवन जैन बनाए गए हैं। उनके साथ एसडीएम अंशुल खरे, अक्षयसिंह मरखाम रहेंगे। तो सत्कार संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, तो खान-पान श्रीमती मीना मालाकार, क्रू व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी को सौंपी गई है। आगमन से प्रस्थान तक सम्पूर्ण व्यवस्था के समन्वय अधिकारी भी एडीएम पवन जैन रहेंगे। मुख्यमंत्री 1 बजकर 45 मिनट पर इंदौर (Indore)  एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से एआईसीटीएसएल इन्क्युवेशन सेंटर के लिए रवाना होंगे और फिर सवा 2 से 3 बजे तक जिला क्राइसिस कमेटी सदस्यों के साथ कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 3 बजे पीसी सेठी अस्पताल रवाना होकर वहां की तैयारियों का अवलोकन करने के पश्चात साढ़े 3 बजे अभय प्रशाल पहुंचकर धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Share:

Next Post

विवादों में घिरे ऊर्जा मंत्री बोले... पद का अहंकार हो गया था इसलिए गिरा

Sat Jul 3 , 2021
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में मंच से गिरने पर कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे सकता। मुझे खुद आत्म चिंतन करने की जरुरत है। राजनीतिक (Political) रूप से अहंकार नहीं आना चाहिए। पद तो पल भर में आता है और चला […]