बड़ी खबर विदेश

Dubai के Hindu templeमें इस साल Virtual रूप से मनाई जाएगी Shivratri

दुबई । कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दुबई (Dubai ) के जिले बुर दुबई के हिंदू मंदिर में इस साल शिवरात्रि (Shivratri) का पर्व वर्चुअल रूप से मनाया जाएगा। गुरु दरबार सिंधी मंदिर (शिव मंदिर) के प्रबंधन ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मंदिर परिसर नें नहीं आएं।

मंदिर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार 12 मार्च को होने वाले इस त्योहार पर मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे। साथ ही कोरोना को लेकर बनाए गए सभा नियमों का पालन किया जाए।



वर्तमान में मंदिर को रोजाना केवल एक घंटे के लिए खोला जा रहा है। मंदिर को सुबह आधे और शाम को आधे घंटे पूजा करने के लिए खोला जाएगा। हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन कहा गया है कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया गया है।

मंदिर के ट्रस्टी ने कहा कि हम लोगों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और इस कारण से इस साल लोगों और समुदाय की सुरक्षा के मद्देनजर वर्चुअल रूप से इस त्योहार को मनाने का निर्णय लिया गया है।

Share:

Next Post

Bangladesh: जेल में लेखक की मौत के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन

Tue Mar 2 , 2021
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में सोमवार को छात्रों ने जेल (jail) में लेखक मुश्ताक अहमद की मौत के विरोध में प्रदर्शन किया। दरअसल, अहमद पर डिजिटल लॉ का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। प्रदर्शनकारियों ने ढाका यूनिवर्सिटी कैंपस (Dhaka University Campus) से निकलकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। ये लोग उस […]