खेल

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल देखना चाहते हैं शोएब अख्तर, बताई वजह

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वो चाहते हैं कि यूएई में होने वाले एशिया कप फाइनल का भारत और पाकिस्तान हिस्सा हो। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम एशिया कप सुपर फोर में लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबला हारने के बाद अब रोहित की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार का इंतजार है। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की थी। पहले मैच में अफगानिस्तान ने टीम को 8 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-4 में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैं चाहता था कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में खेलें, और मैंने पहले ही टिकट खरीद लिए थे। मैं भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों से बातचीत करना चाहता था।”


भारत और पाकिस्तान इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टी20 विश्व कप में एक-दूसरे का सामना करेंगे। अख्तर ने मेलबर्न में प्रतिष्ठित स्थल पर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने जाने के बारे में भी बात की। अख्तर ने कहा, “मैं पाकिस्तान का मैच देखने मेलबर्न भी जाऊंगा।”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गई और श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया। पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

Share:

Next Post

केशव मौर्य को अखिलेश यादव का ऑफर- 100 बीजेपी MLA तोड़कर आओ, CM बन जाओ

Wed Sep 7 , 2022
लखनऊ। योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हमेशा निशाने पर लेने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को […]