देश

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका! सांसद अब्दुल खालिक ने छोड़ी पार्टी, टिकट कटने से थे नाराज

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. असम के बरपेटा से पार्टी सांसद अब्दुल खालिक ने पार्टी छोड़ दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि टिकट कटने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है.

अब्दुल खालिक अभी बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह असम प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष दीप बयान को यह सीट दी गई है. टिकट कटने के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि अब्दुल खालिक पार्टी छोड़ सकते हैं. टिकट कटने के बाद अब्दुल खालिक ने कहा था कि असम में कांग्रेस मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा कर रही है.


कांग्रेस पार्टी ने 12 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी असम में 14 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट उसने अपने सहयोगी असम जातीय परिषद को दी है. पार्टी सांसद गौरव गोगोई जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे जबकि सांसद प्रद्योत बोरदोलोई अपनी सीट नगांव से चुनाव लड़ेंगे. असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई डिब्रूगढ़ से कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

Share:

Next Post

महिला रेसलर्स से कथित यौन शोषण के मामले में सुनवाई टली, बृजभूषण सिंह के खिलाफ तय होने हैं आरोप

Fri Mar 15 , 2024
नई दिल्ली: महिला रेसलर्स के साथ कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई कर रहा है. इस मामले में अब 23 मार्च को अगली सुनवाई होगी. महिला पहलवानों […]