बड़ी खबर

महिला रेसलर्स से कथित यौन शोषण के मामले में सुनवाई टली, बृजभूषण सिंह के खिलाफ तय होने हैं आरोप

नई दिल्ली: महिला रेसलर्स के साथ कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई कर रहा है. इस मामले में अब 23 मार्च को अगली सुनवाई होगी.

महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बृजभूषण पर आरोप तय करने पर सभी पक्ष की दलील पूरी हो चुकी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिलाओं से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.


क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बीजेपी सांसद के खिलाफ सात पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे. इनमें एक केस नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया था हालांकि वो बाद में अपने बयान से पलट गई. जबकि बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 47 IPS के तबादले; 9 जिलों के SP बदले गए

Fri Mar 15 , 2024
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले तबादलों (transfers) का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है। 47 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं 9 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं।