देश मध्‍यप्रदेश

लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को झटका, प्रदेश महामंत्री कमलापत आर्य की BJP में वापसी

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ा झटका मिला है. यहां बीजेपी से प्रभावित होकर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से पीएम बनाने के लिए भांडेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कमलापत आर्य (Kamalapat Arya) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी कार्यालय में डॉ. आर्य को पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलापत आर्य ने घर वापसी की है. वह बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं. उनके मन में 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का भाव आया, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी परिवार में शामिल होने का फैसला लिया. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.


कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है- आर्य
वहीं कमलापत आर्य ने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति में अंतर है. पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है. देश को आगे ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलापत आर्य ने कांग्रेस के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने दिग्विजय सिंह के राम मंदिर पर दिए बयान पर पलटवार किया. आर्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह के कंठ में विष है. जब भी देश में कुछ अच्छा होता है, वह विष उगलने लगते हैं. बता दें दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर और रामलला की मूर्ति को लेकर हाल ही में बयान दिया था.

Share:

Next Post

हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार तो बीजेपी ने भी संभाली कमान, झारखंड में बड़े उलटफेर की तैयारी

Fri Jan 5 , 2024
नई दिल्ली: वैसे तो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पूरे देश में राजनीतिक घमासान (political conflict) तेज है, लेकिन सबसे दिलचस्प कहानी झारखंड (Jharkhand) की है. यहां जमीन घोटाला मामले (land scam cases) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की […]