विदेश

वैक्सीन को लेकर अमीर और गरीब देशों के बीच आए चौंकानेवाले तथ्‍य सामने : WHO


जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Director-General Tedros Adnom Ghebius) ने कहा है कि गरीब देशों (Poor Countries) के लिए कोविड-19 टीकों के वितरण (Distribution of COVID-19 Vaccines) में ‘चौंकाने वाला असंतुलन’ है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 220 देशों और अर्थव्यवस्थाओं (Economies) में से 194 में अब टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो गया है, जबकि अभी 26 देश ऐसे हैं जहां टीकाकरण (Vaccination) शुरू नहीं हुआ है। इन 26 देशों में से 7 को वैक्सीन (Vaccine) मिल चुकी है और वह जल्द ही टीकाकरण शुरू कर देंगे और आने वाले दिनों में 5 और देशों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) मिल जाएगी।

टेड्रोस ने कहा कि कई कारणों से अभी भी 14 देशों में टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। कुछ देशों ने COVAX के माध्यम से टीके का अनुरोध नहीं किया है, कुछ टीकाकरण के लिए अभी तक तैयार नहीं हैं और कुछ आने वाले हफ्तों और महीनों में टीकाकरण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि COVAX ने पिछले छह सप्ताह में 100 से अधिक देशों और अर्थव्यवस्थाओं को वैक्सीन की 38 मिलियन (3.8 करोड़) से अधिक खुराक वितरित की है। अधिकांश देशों में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या सभी जोखिम वाले समूहों को कवर करने के लिए पर्याप्त टीके नहीं हैं। टीकों के वैश्विक वितरण में एक चौंकाने वाला असंतुलन बना हुआ है।

टेड्रोस ने कहा कि अमीर देशों में औसतन, चार में से लगभग एक व्यक्ति को एक टीका प्राप्त हुआ है, जबकि गरीब देशों में यह आंकड़ा 500 से एक है। डब्ल्यूएचओ WHO प्रमुख ने कहा मार्च के अंत तक लगभग 100 मिलियन (10 करोड़) खुराक वितरित करने का लक्ष्य था, लेकिन आपूर्ति में उल्लेखनीय कमी के कारण हम केवल 38 मिलियन (3.8 करोड़) खुराक ही वितरित कर पाए हैं। हमें उम्मीद है कि अप्रैल और मई के इसमें रफ्तार आएगी।

Share:

Next Post

बीते 24 घंटों में 1.52 लाख से ज्यादा मिले कोरोना के नए मरीज, 839 की भी मौत

Sun Apr 11 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर हर दिन बेहद खतरनाक होती जा रही है। रविवार को कोरोना वायरस(Corona Virus) ने महामारी(Pandemic) के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में लागू तमाम पाबंदियों के बावजूद बीते 24 घंटे में देश में 1.52 लाख से ज्यादा […]