जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

दोस्तों आज का दिन रविवार (Sunday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ (Business start) करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक (Successfully) संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व (Special importance) है। तो आइये जानतें हैं मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त ।

आज के मुहूर्त


शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2021
अयन- उत्तरायण
मास-चैत्र
पक्ष-कृष्ण
संवत्सर नाम-प्रमादी
ऋतु-वसंत

आज का राहुकाल-
सायं 4:30 से 6:00 बजे तक

आज का पावन दिन -रविवार
आज की तिथि (सूर्योदयकालीन)-अमावस्या
आज का नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-उत्तराभाद्रपद
योग (सूर्योदयकालीन)-ऐंद्र
करण (सूर्योदयकालीन)-चतुष्पद
लग्न (सूर्योदयकालीन)-मीन

आज का शुभ समय
सुबह 9:11 से 12:21
दोपहर 1:56 से 3:32 तक
दिशा शूल- पश्चिम
योगिनी वास-ईशान
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-अस्त
चंद्र स्थिति-मीन

व्रत/मुहूर्त-सर्वार्थसिद्धि योग/मूल प्रारंभ
यात्रा शकुन- इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें। आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:।
आज का उपाय- आज का पावन दिन रविवार है सूर्यदेव को जल अर्पित कर पूजा अराधना करना शुभ होगा ।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी (Information) पंचाग पर आधारित है पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन (Change) होना संभव है ।

Share:

Next Post

वैक्सीन को लेकर अमीर और गरीब देशों के बीच आए चौंकानेवाले तथ्‍य सामने : WHO

Sun Apr 11 , 2021
जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Director-General Tedros Adnom Ghebius) ने कहा है कि गरीब देशों (Poor Countries) के लिए कोविड-19 टीकों के वितरण (Distribution of COVID-19 Vaccines) में ‘चौंकाने वाला असंतुलन’ है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 220 देशों और अर्थव्यवस्थाओं (Economies) […]