img-fluid

पंजाब विधानसभा से बाहर निकल रहे पाक के गृहमंत्री के ऊपर फेंके गए जूते, वीडियो वायरल

January 11, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के आंतरिक गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) के ऊपर मंगलवार को जूते (shoes) से हमला (Attack) कर दिया गया। यह हमला तब हुआ जब वे अपनी कार से पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) की बैठक से निकल रहे थे। हालांकि, कार का शीशा लगने से उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। अभी यह पता नहीं चला है कि हमला किसने किया। पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।


इससे पहले भी कई मंत्रियों पर हुए हैं हमले
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में किसी नेता पर हमला किया गया हो। इससे पहले कई नेताओं पर जूते और स्याही से हमला किया गया। साल 2023 के पहले दिन पाकिस्तान के गवर्नर कामरान टेसरी पर एक शख्स ने जूते से हमला कर दिया। जहां 11-मार्च-2018 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में एक व्यक्ति ने जूते से हमला किया। उस वक्त नवाज शरीफ मदरसे के एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने और भाषण देने जा रहे थे।

साल 2018 में विदेश मंत्री पर फेंकी गई थी स्याही
2018 में ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने खल सियालकोट स्थित घर पर पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके बगल में खड़े एक बूढ़े व्यक्ति ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही मल दी। आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद को इस्लाम के आखिरी पैगंबर के रूप में संविधान की मान्यता को बदलने की कोशिश की जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री पर जूते-चप्पलों से हमला किया गया
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री पर जूते-चप्पलों से हमला किया गया। 18 जून 2021 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमल पर विपक्ष ने जूते-चप्पल फेंके और पानी की बोतलें फेंकी। दरअसल, बलूचिस्तान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था, तभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ।

Share:

  • Research : जोशीमठ और आसपास के क्षेत्रों में हर साल धंस रही है 2.5 इंच जमीन

    Wed Jan 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (Indian Institute of Remote Sensing) द्वारा दो साल के एक अध्ययन (Research) में पाया गया है कि जोशीमठ (Joshimath) और इसके आसपास के इलाकों में प्रति वर्ष 6.5 सेमी या 2.5 इंच की दर से जमीन धंस (2.5 inches of land is sinking every year) रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved