विदेश

व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, राष्‍ट्रपति गए सुरक्षित स्‍थान पर, फिर वापिस आए


वाशिंगटन । अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह गोलीबारी हुई, उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस वार्ता कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने स्वयं घटना की जानकारी पत्रकारों को दी. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. घटना का पता चलते ही सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत ही कार्रवाई की, जिससे फायरिंग करने वाले को नियंत्रण में कर लिया गया.

सीक्रेट सर्विस की तरफ से की गयी कार्रवाई में फायरिंग करने वाले शख्स को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा , व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में हैं. मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई है.

खबरों के अनुसार सीक्रेट सर्विस के लोग प्रेस वार्ता की शुरुआत होने के कुछ ही समय बात राष्ट्रपति ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले कर चले गए. जिसके कुछ समय बाद ट्रंप वापस आए और उन्होंने घटना की जानकारी पत्रकारों को दी. फायरिंग की पुष्टि सीक्रेट सर्विस की ओर से की गई है. ट्वीट में बताया गया कि 17वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में हुई शूटिंग में एक अधिकारी शामिल था.

Share:

Next Post

हेडन ने अख्तर के साथ हुई नोकझोंक को किया याद,कहा-उन्होंने अपनी एकाग्रता खो दी थी

Tue Aug 11 , 2020
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ष 2002 में शारजाह में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ हुई नोंकझोंक को याद किया है। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को एक पारी और 198 रनों से जीता था। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम दो पारियों […]