देश

श्रद्धा हत्‍याकांड : इस वेब सीरीज से आफताब को मिला था श्रद्धा के 35 टुकड़े करने का आइडिया

नई दिल्ली । अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या (Shraddha Murder ) के बाद शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (accused Aftab Amin Poonawalla) ने शव को ठिकाने लगाने का तरीका हॉलीवुड की वेब सीरीज से सीखा था। पुलिस के मुताबिक, आफताब बताया है कि 18 मई की रात को शादी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे को काफी भला-बुरा कहा। इस दौरान नाराज होकर श्रद्धा ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज आफताब ने श्रद्धा का गला दबा दिया।

जब उसे गलती का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रद्धा की नब्ज थमने पर उसे मालूम हुआ कि वह मर चुकी है। फिर पकड़े जाने के डर से उसने शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोचा।


आफताब ने हॉलीवुड (Hollywood) की वेब सीरिज ‘डेक्स्टर’ में सीरियल किलर के कैरेक्टर से शव ठिकाने लगाने का तरीका सीखा। इस सीरीज में शव (dead body) को टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों में फेंकते हुए दिखाया जाता है। उसे देख आफताब को उपाय सूझा। वह 19 मई की सुबह स्थानीय बाजार (local market) से आरी और तीन सौ लीटर का फ्रिज खरीदकर लाया। कॉल सेंटर में काम करने से पहले आफताब फाइव स्टार होटल में शेफ का काम करता था और मांस आदि काटता था। उसने इसी काम के दौरान हासिल तजुर्बे का इस्तेमाल किया।

पड़ोसियों को नहीं लगी घटना की भनक
आफताब भीड़भाड़ वाले जिस फ्लैट में रहता था, उसके पड़ोस में भी कई परिवार रहते हैं, लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। पड़ोस में रहने वाली कुसुम ने बताया कि उन्होंने एक बार श्रद्धा को देखा था, लेकिन इस इलाके में अधिकतर युवा रहते हैं, जिनके घर पर युवक-युवतियां आते रहते हैं। कुछ दिन बाद श्रद्धा दिखाई नहीं दी तो उन्होंने इसे सामान्य माना। आफताब अपने फेसबुक अकाउंट पर महिलाओं के हित की बात करता हुआ दिखाई देता है। हालांकि, वह फेसबुक पर बेहद कम सक्रिय है, लेकिन पांच साल पुराने पोस्ट में वह एसिड अटैक (acid attack) के खिलाफ अभियान चलाने और इससे पीड़ित महिला की पोस्ट शेयर करते हुए दिखाई देता है।

बार-बार बदल रहा बयान
बेशक इस हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं, लेकिन पूछताछ में आरोपी आफताब बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस को चकमा देने के लिए पहले तो उसने बताया कि श्रद्धा ने झगड़ा करने के बाद घर छोड़ दिया था। अब दोनों का कोई संपर्क नहीं है।

Share:

Next Post

RBI ने इन 9 बड़े सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई

Tue Nov 15 , 2022
मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन (Violation of banking rules) करने को लेकर नौ सहकारी बैंकों पर करीब 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को जारी अलग-अलग विज्ञप्तियों में कहा कि नौ सहकारी बैंकों (co-operative banks) पर 11.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया […]