देश

श्रद्धा हत्याकांड : जंगलों में जबड़े से मिले बाल को पुलिस ने जांच के लिए भेजा

नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में एक अहम सबूत हाथ लगा है। पुलिस को जंगल से मानव जबड़े का एक हिस्सा मिला है, जिस पर बाल भी हैं। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिंक साइंस लैब (एफएसएल) को सौंप दिया है। वहीं, एफएसएल ने पहले ही श्रद्धा के पिता और भाई का ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए ले लिया है।

छतरपुर के जंगलों (Forests of Chhatarpur) में पुलिस टीम शुक्रवार को भी हत्याकांड (carnage) से जुड़े सबूत ढूंढ़ती रही। इसी दौरान मानव जबड़े के कुछ हिस्से मिले हैं। पुलिस का मानना है कि अब तक करीब 20 नमूने जमा हो गए हैं, जिससे डीएनए जांच के बाद सबूत मिलने की संभावना बढ़ गई है।

दोस्तों ने जुल्म की कहानी बताई वहीं, शुक्रवार को श्रद्धा और आफताब (Shraddha and Aftab) के साझा मित्रों ने मजिस्ट्रेट के सामने साकेत कोर्ट में बयान दर्ज कराए। इस दौरान उन्होंने आफताब द्वारा श्रद्धा पर किए गए जुल्म की पूरी कहानी बताई। सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा की सहेली ने आफताब को हैवान बताया और कहा कि वह सिगरेट से जलाता था। आफताब कभी-कभी उन्मादी की तरह व्यवहार करता था तो कभी बिल्कुल सामान्य शख्स बनकर रहता था। कई बार उसे भी आफताब से डर लगता था, इसलिए उसने इनके घर पर आना ही छोड़ दिया था।


डेंटिस्ट से ली इलाज की रिपोर्ट : 
मुंबई गई दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के दांतों का इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछताछ की। दरअसल, श्रद्धा ने अपने दो दांतों का रूट कैनाल ट्रीटमेंट कराया था।

दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर से इस बाबत जरूरी दस्तावेज ले कर अपने कब्जे में लिए और डाक्टर का बयान भी दर्ज कराया। वहीं, महरौली में मिले निचले जबड़े में भी रूट कैनाल ट्रीटमेंट के सबूत मिले हैं, इसलिए इसे श्रद्धा के सिर का हिस्सा माना जा रहा है।

बद्री को नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस :
अभी तक पुलिस श्रद्धा और आफताब के अलावा इस घटनाक्रम के तीसरे अहम किरदार बद्री की तलाश नहीं कर पाई है। बद्री ही वह शख्स था, जो हिमाचल प्रदेश में आफताब और श्रद्धा से मिला था। उसी ने छतरपुर में किराए का मकान दिलाया था, लेकिन बद्री अपने किराए के मकान को खाली कर कहीं चला गया है। मकान मालिक ने बताया कि उसने बद्री का पुलिस से सत्यापन कराया था, लेकिन उसके पास बद्री से जुड़ी कोई जानकारी नहीं हैं और न ही कोई कागजात है। वहीं, इस फ्लैट पर आफताब भी बद्री से मिलने आता था। पुलिस के पास बद्री का फोन नंबर है, जो आफताब से मिला था। फिलहाल वह भी बंद है। पुलिस का मानना हैं कि बद्री के पास हत्याकांड से जुड़ी काफी जानकारी है।

अरावली में मिले शव की डीएनए जांच होगी
फरीदाबाद। अरावली के जंगल में गुरुवार को सूटकेस में मिले बिना सिर का शव मामले की जांच पुलिस हत्या मानकर कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया अवशेष किसी महिला के प्रतीत हो रहे हैं। सूटकेस से महिला संबंधित कपड़े मिले हैं। ऐसे में हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगा। पोस्टमॉर्टम के लिए उसे नूंह स्थित नलहड़ मेडिकल भेजा जाएगा। डीएनए जांच भी कराई जाएगी। उधर, इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस भी कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अवशेष के कुछ हिस्से को जांच के लिए अपने साथ ले गई है।

आफताब तीन नई फुटेज में बैग के साथ दिखा
नई दिल्ली। पुलिस की टेक्निकल टीम ने छतरपुर इलाके में लगे तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालने में सफल रही है। इसमें आफताब कंधे पर बैग टांगकर रात को घूमते हुए दिख रहा है।

पुलिस इलाके में लगी सभी फुटेज निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब सबूत फेंकने के लिए जाते वक्त अपने फोन को घर पर रखकर या बंद कर के जाता था। यही नहीं, उसने गूगल लोकेशन भी बंद की हुई थी, इसलिए पुलिस को दिक्कत आ रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि श्रद्धा का सिम मुंबई और फोन समुद्र में फेंक दिया।

आज होगा कोर्ट में पेश
आफताब की चार दिन की पुलिस हिरासत शनिवार को खत्म हो रही है। पुलिस उसे शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश करेगी। अब तक वह कुल 14 दिन की पुलिस हिरासत में रह चुका है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक वारदात में प्रयुक्त हथियार, श्रद्धा के सामान और शरीर के टुकड़े बरामद करना बाकी है।

Share:

Next Post

कॉलेजियम सिस्टम संविधान के लिए एलियन की तरहः कानून मंत्री रिजिजू

Sat Nov 26 , 2022
नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने सु्प्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों (Supreme Court and High Courts) के न्यायाधीशों की नियुक्ति (Appointment of judges) की व्यवस्था पर शुक्रवार को प्रहार करते हुए कहा कि कॉलेजियम प्रणाली (collegium system) संविधान के प्रति ‘सर्वथा अपिरचित’ शब्दावली है। कानून मंत्री ने कहा कि कॉलेजियम […]