बड़ी खबर

श्रद्धा वालकर के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस के सामने खोले आफताब के कई राज

मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में वसई पुलिस को पीड़िता के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. वसई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गॉडविन ने बताया है कि श्रद्धा को लेकर आफताब बहुत ही ज्यादा Possessive रहता था. इसी के चलते उसने नवंबर 2020 में भी श्रद्धा के साथ मारपीट की थी. रॉड्रिगेज ने पुलिस के सामने दिए बयान में यह भी बताया है कि लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के दौरान आफताब अमीन पूनावाला ने दर्जनों बार श्रद्धा वालकर से मारपीट की थी. श्रद्धा का किसी और इंसान से बात करना आफताब को बिल्कुल पसंद नही था और इस बात को लेकर वह उसके साथ झगड़ा और मारपीट करता था.

बकौल गॉडविन, ‘शुरू में आफताब ने दावा किया था कि वह उससे शादी करेगा. लेकिन बाद में श्रद्धा को पता चला कि वह काफी ज्यादा ड्रग्स लेता था. श्रद्धा मुझे बताती थी कि आफताब वीकेंड में ड्रग्स लेता है. वह ब्राउनी बनाकर बेचता था. इन्हें फ्रिज में रखता था. आफताब आधी रात में ड्रग्स बेचता था. श्रद्धा को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं था. आफताब के माता-पिता श्रद्धा से कहते थे कि अगर तुम उसके साथ रहोगी तो तुम भी मनोरोगी हो जाओगी. एक तुम ही हो जो इतनी देर आफताब के साथ रही. आफताब ने 23 नवंबर 2020 को भी श्रद्धा को मारने की कोशिश की थी, जिसके चलते श्रद्धा ने मुझसे मदद मांगी थी.’


श्रद्धा ने 2 साल पहले आफताब की शिकायत पुलिस में की थी
गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस को बताया कि जब भी श्रद्धा किसी और शख्स से बात करती थी, तो आफताब उसके आस-पास ही बाइक से मंडराता रहता था. 23 नवंबर, 2020 को आफताब के माता-पिता ने श्रद्धा के फोन पर कॉल किया था और उसे उनके घर पर आने के लिए कहा था. गॉडविन ने बताया है कि जब श्रद्धा के साथ आफताब ने मारपीट की थी और वह किसी तरह बचकर उस तक पहुंची थी…तो उसने ही श्रद्धा को अपने दोस्त राहुल राय के साथ आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने तुलिंज पुलिस स्टेशन भेजा था. आफताब ने आत्महत्या की धमकी दी थी, इसलिए श्रद्धा ने मजबूर होकर अपनी शिकायत वापस ले ली थी.

‘आफताब ड्रग्स लेता था…वह गलत तरीके से पैसे बनाता था’
गॉडविन के मुताबिक, ‘आफताब से मिलने से पहले श्रद्धा अकेले सफर करती थी. वह अकेले नेपाल की यात्रा करना चाहती थी. आफताब को यह पसंद नहीं था. यहां तक ​​कि उसे ये भी पसंद नहीं था कि श्रद्धा मुझसे बात करे. वह आफताब को छोड़ना चाहती थी.’ श्रद्धा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं. गॉडविन ने बताया कि ये तस्वीरें तभी की हैं, जब उसने मुझसे बात की थी. उस समय उसके चेहरे पर खून के धब्बे थे और नाक पर चोटों के निशान थे…और इसी स्थिति में वह पुलिस थाने में गई थी. अपार्टमेंट में जो भी चीजें थीं, लोन पर थीं और सब श्रद्धा के नाम पर ली गई थीं. आफताब गलत तरीके से पैसे बनाता था. श्रद्धा और आफताब बम्बल ऐप पर मिले थे. जब वे लिव-इन-रिलेशनशिप में थे तब भी वह डेटिंग ऐप पर था. श्रद्धा ने इसे लेकर सवाल भी उठाया था कि जब मैं डेटिंग ऐप पर नहीं हूं, तो तुम वहां क्यों हो? आखिरी बार साल 2021 में श्रद्धा से मेरी बातचीत हुई थी. उस समय वह अपनी नौकरी को लेकर खुश थी.’

Share:

Next Post

Maruti लॉन्च करेगी नई SUV, सामने आया प्लान; दो मॉडलों ने पहले ही मचा रखा है धमाल

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को चालू वित्त वर्ष में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी में तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद है. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इससे हमें […]