बड़ी खबर

श्रीराम मंदिर परिसर के विस्तार का खाका तैयार, अब 70 एकड़ की जगह 111 एकड़ होगा परिसर

नई दिल्ली । अयोध्या में 2.7 एकड़ क्षेत्र में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर परिसर के विस्तार का पूरा खाका तैयार कर लिया है। अब इसे 70 एकड़ से बढ़ाकर करीब 111 एकड़ किया जाएगा।


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के आसपास की भूमि खरीदने के लिए उनके मालिकों से बातचीत की है। प्रारंभिक सफलता मिल चुकी है। हाल में 7,285 वर्गफुट के एक भूखंड की रजिस्ट्री ट्रस्ट के नाम हो चुकी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में यह जमीन खरीदने की पुष्टि की है।

इस संबंध में विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राम मंदिर परिसर के विस्तार के तहत ट्रस्ट ने यह जमीन खरीदी है जो अशरफी भवन के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास की अभी और जमीन खरीदी जाएगी। राम मंदिर परिसर के आसपास स्थित मकानों और खाली भूमि के मालिकों से इस संबंध में बातचीत चल रही है। जैसे-जैसे लोग तैयार हो रहे हैं, खरीद की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या में तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते एक जनवरी को 45 हजार से अधिक भक्तों ने राम लला के दर्शन किए। यह संख्या अपने आपमें बड़ी है क्योंकि इसके पहले वर्ष के प्रथम दिन इतनी संख्या में श्रद्धालु कभी नहीं आए। राय ने कहा कि मंदिर निर्माण हो जाने पर हम यह मान कर चल रहे हैं कि किसी पर्व या विशेष तिथि के अवसर पर एक दिन में कम से कम पांच लाख तीर्थ यात्री अयोध्या आएंगे। इसको लेकर हम व्यवस्था बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले तीन साल में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्य मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ में किया जा रहा है और बाकी जमीन पर पुस्तकालय, संग्रहालय जैसे केंद्र बनाए जाएंगे।

Share:

Next Post

BJP में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- मैं असली कोबरा हूं... डसूंगा तो फोटो बन जाओगे

Sun Mar 7 , 2021
कोलकाता। प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) विधिवत रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित बीजेपी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर पहुंचे। चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। बिग्रेड परेड मैदान […]