देश व्‍यापार

बिहार में पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ONGC को मिली खोज की मंजूरी

पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) को समस्तीपुर के गंगा (Ganga) बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थों के खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति दे दी है!



बताया जा रहा है बिहार में समस्तीपुर और बक्सर जिलों में तेल रिजर्व की मौजूदगी का आंकलन करने के लिए ओएनजीसी को पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस (पीईएल) मिल गया है। बिहार सरकार ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी मंजूरी दे दी है। बता दें कि गंगा बेसिन में समस्तीपुर (308.32 वर्ग किमी) और बक्सर (52.13 वर्ग किमी) में तेल भंडार जानकारी मिलने के बाद ओएनजीसी ने दोनों ब्लॉकों की खोज के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।समस्तीपुर में 308 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाना है। वहीं बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की जाएगी।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहला चरण नवीनतम भूकंपीय डाटा रिकॉर्डिंग प्रणाली का उपयोग करके 2डी भूकंपीय सर्वेक्षण करने का होगा। इसके बाद उन्नत तकनीक का उपयोग करके भू-रासायनिक सर्वेक्षण शुरू होगा। सर्वेक्षणों को आने वाले दिनों में गुरुत्वाकर्षण चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक (एमटी) सर्वेक्षणों के साथ पूरा किया जाएगा।
बिहार के कुछ हिस्सों में पहले भी तेल भंडार की खोज की जा चुकी है, लेकिन कोई व्यावसायिक सफलता हाथ नहीं लगी थी। हालांकि, इसने आगे की खोज के लिए मूल्यवान भूवैज्ञानिक जानकारी जुटाने में मदद की थी।

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 16500 के नीचे

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 532 अंक की तेजी लेते हुए 55,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा […]