मनोरंजन

परफॉर्म करते समय अचानक स्टेज पर गिरने से सिंगर पेड्रो हेनरिक की मौत

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इंसान को कब क्या हो जाए, ये भगवान के सिवाए कोई नहीं जानता। आए दिन हम न्यूजपेपर, टीवी और सोशल मीडिया पर अचानक लोगों की मौत के मामले पढ़ते और सुनते रहते हैं। हल ही में ब्राजील के मशहूर 30 वर्षीय गॉस्पेल गायक पेड्रो हेनरिक (singer pedro henrique) की उत्तरपूर्वी शहर फेइरा डी सैन्टाना में एक प्रोग्राम में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरने से मौतहो गई।



एंटरटेनमेंट जगत से ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसने लोगों का दिल तोड़ दिया है। बुधवार को ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की परफॉरमेंस देते समय अचानक मौत हो गई और ये पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया है। यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं।
दरअसल, बुधवार को 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे। गाना गाते समय अचानक वो स्टेज पर गिर गए और बेहोश हो गए। इसके तुरंत बाद उन्हें पास के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया।


बताया जा रहा है कि स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वो बहुत थके हुए हैं। वहीं, हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने रेडियो 93 से बातचीत में कहा कि सिंगर को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी जान गई। रिकॉर्ड लेबल ने सिंगर को एक अच्छा और खुशमिजाज इंसान भी बताया, जो सभी का दोस्त था।

बता दें, पेड्रो हेनरिक ने तीन साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत की थी। 2015 में यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर करने के बाद उनका प्रोफेशनल करियर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने एक लोकल बैंड में हिस्सा लिया था। 2019 तक बैंड के साथ रहने के बाद हेनरिक ने सोलो करियर की शुरुआत की। वहीं, गुरुवार को वो अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया प्रोजेक्ट रिलीज करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Share:

Next Post

किसान परिवार का बेटा बना अरबपति, खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय उद्यमी और आरपी ग्रुप के चेयरमैन, बी. रवि पिल्लई (B. Ravi Pillai) ने 2022 के जून महीने में एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर (airbus h145 helicopter) को 100 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह भारतीय उद्यमियों में पहले व्यक्ति बने जो इस श्रेणी का हेलीकॉप्टर (helicopter) ) अपनाने का कर रहे हैं। […]