जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

वर्ष 2024 में जिला न्यायपालिका में साल के 366 दिन में से केवल 96 दिन अवकाश रहेगा

जबलपुर। गोपाल कचोलिया (Gopal Kacholia) अभिभाषक ने बताया है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) उच्च न्यायालय जबलपुर (High Court Jabalpur) के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) द्वारा मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका के लिए वर्ष 2024 के प्रस्तावित अवकाशों की सूची दिनांक 14/12/2023 को जारी की गई है। उक्त सूची के अनुसार वर्ष 2024 में जिला न्यायपालिका में 52 दिन रविवार, 12 दिन तृतीय शनिवार और 32 दिन विभिन्न पर्व और त्यौहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।साल के 366 दिनों में से केवल 96 दिन अवकाश रहेगा।


गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि प्रस्तावित सूची के अनुसार जिला न्यायपालिका में वर्ष 2024 में 1 जनवरी को नववर्ष,15 जनवरी को मकर संक्रान्ति,26 जनवरी को गणतंत्र दिवस,14 फरवरी को बसंत पंचमी,8 मार्च को महाशिवरात्रि,25 मार्च को होली,26 मार्च को भाईदूज,29 मार्च गुड फ्राइडे,9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/चेटीचंड , 11 अप्रैल को ईद उल फितर,17 अप्रैल को रामनवमी,23 मई को बुध्द पूर्णिमा,17 जून को ईद उल जुहा, 17 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,19 अगस्त को रक्षाबंधन,27 अगस्त को जन्माष्टमी,7 सितंबर को गणेश चतुर्थी,16 सितम्बर को ईद मिलाद-उन-नबी,2 अक्टूबर को गांधी जयंती/ सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या, 9,10,11 और 12 अक्टूबर को विजयादशमी/दशहरा ,28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली,15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में जिला न्यायपालिका में अवकाश रहेगा।

गोपाल कचोलिया ने बताया है कि जिला न्यायपालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 मई से 8 जून और शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रहेगा।इस दौरान सिविल/दीवानी न्यायालयों में काम काज नहीं होगा। लेकिन फौजदारी व अन्य न्यायालयों में कामकाज जारी रहेगा।

Share:

Next Post

परफॉर्म करते समय अचानक स्टेज पर गिरने से सिंगर पेड्रो हेनरिक की मौत

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। इंसान को कब क्या हो जाए, ये भगवान के सिवाए कोई नहीं जानता। आए दिन हम न्यूजपेपर, टीवी और सोशल मीडिया पर अचानक लोगों की मौत के मामले पढ़ते और सुनते रहते हैं। हल ही में ब्राजील के मशहूर 30 वर्षीय गॉस्पेल गायक पेड्रो हेनरिक (singer pedro henrique) की उत्तरपूर्वी शहर […]