बड़ी खबर मनोरंजन

गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की आयु में निधन

दो महीने पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

चेन्नई। सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया. वो 74 साल के थे। उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनकी की तबियत ठीक नहीं थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया था।

फिल्ममेकर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की है. वेंकट प्रभु  ने ट्वीट कर लिखा- #RIPSPB 1:04pm.

मालूम हो कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था और टेस्ट पॉजिटिव निकला। डॉक्टर्स ने उन्हें होम क्वारनटीन की सलाह दी थी, लेकिन वे हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था। हालांकि 13 सितंबर को एसपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।

Share:

Next Post

पांच दिनों में चौथी बार सस्ता होने के बाद इस सप्ताह 2000 रुपये कम हुई सोने की कीमत

Fri Sep 25 , 2020
नई दिल्ली। आज भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर अक्तूबर में सोने का वायदा पांच दिनों में चौथी बार गिरा। आज यह 0.27 फीसदी नीचे 49,771 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 59329 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले सत्र में, […]