बड़ी खबर व्‍यापार

सीतारमण ने ब्रिटेन की व्यापार मंत्री से निवेश और एफटीए पर की चर्चा

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच (Britain’s Business Secretary Cammy Badenoch) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय निवेश (Bilateral Investment) और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement – FTA) पर चर्चा हुई।


वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच की यहां मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के द्विपक्षीय निवेश और व्यापार मुद्दों पर चर्चा की।

मंत्रालय के मुताबिक बैठक के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और भारत-ब्रिटेन बीआईटी पर जारी बातचीत को जल्द नतीजे तक ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इससे पहले सीतारमण ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी. डोम्ब्रोव्स्की से भी मुलाकात की। इस दौरान एफटीए तथा आपसी हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

Share:

Next Post

भारत और अमेरिका ने व्यापार-निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा कीः गोयल

Sun Aug 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) ने शनिवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई (US Trade Representative Katherine Tai) के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी हित के प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों (major bilateral issues) पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्री […]