विदेश

नेपाल में बाढ़-भूस्खलन से तबाही जैसे हालात, अब तक पांच की मौत- 28 लापता

काठमांडू। पूर्वी नेपाल में मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों से भूस्खलन की खबरें आईं। बारिश और भूस्खलन से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 अन्य लापता बताए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भारी बारिश ने कोशी प्रांत के कई जिलों खासकर ताप्लेजंग, पंचथर, संखुवासभा और तेरहथुम में तबाही मचाई है। यहां बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। सड़कों, पुलों और एक पनबिजली परियोजना को भी नुकसान हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, चैनपुर नगर पालिका-4 में निर्माणाधीन सुपर हेवा जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान 21 अन्य लापता हो गए। पुलिस उपाधीक्षक बीरेंद्र गोदर ने कहा कि मजदूर बाढ़ के बाद सुरक्षित स्थान पर चले गए या हेवा नदी में बह गए? हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

बंगाल में चुनाव के दौरान फिर भड़की हिंसा, केंद्रीय मंत्री की कार पर हमला, 8 दिन में 5 की मौत

Mon Jun 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । 18, 7, और 16… ये आपको भले नंबर लग रहा हो, लेकिन यह संख्या है पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 3 पंचायत चुनाव (panchayat elections) में मारे गए लोगों की. बंगाल में इस बार भी नामांकन शुरू होने के साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा भड़क उठी है. […]