बड़ी खबर

भारत और चीन की सीमा पर हालात स्थिर लेकिन अप्रत्याशित हैं – सेना प्रमुख मनोज पांडे


नई दिल्ली । भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) मनोज पांडे (Manoj Pande) ने गुरुवार को बताया कि भारत और चीन की सीमा पर (On India-China Border) हालात (Situation) स्थिर, लेकिन अप्रत्याशित हैं (Stable but Unpredictable) । उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने सात में से पांच मुद्दों को हल कर लिया है। हम मिलिट्री और डिप्लोमेटिक दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं। हमारे पास हर स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त रिजर्व हैं।


जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि फरवरी 2021 से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सीज फायर है, लेकिन सीमा पार से आंतकवाद का लगातार समर्थन किया जा रहा है और वहां आतंक का बुनियादी ढांचा आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के ज्यादातर राज्यों में शांति लौट आई है। इन राज्यों में आर्थिक गतिविधियों और विकास कार्यों की वजह से अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रही है। इस बार का आर्मी डे इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि देश इसबार 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि हमने भारतीय सेना में बदलाव करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सेना में बदलाव पांच प्रमुख डोमेन में किए जाने का फैसला किया गया है, जिनमें फोर्स रिस्ट्रक्चरिंग , मॉडर्नाइजेशन, नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट फिलॉसफी शामिल है।

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि महिला अधिकारियों को जल्द ही भारतीय सेना की कोर ऑफ आर्टिलरी में शामिल किया जाएगा। हमने सरकार को इस बारे में प्रपोजल भेजा है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही स्वीकार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे हमारे पास आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन भी है जो लड़ाई की स्थितियों से निपटने में मदद करेगा। यह देश में विभिन्न मार्शल आर्ट का मिश्रण है।

Share:

Next Post

Amazon, Flipkart और Snapdeal को नोटिस जारी, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई

Thu Jan 12 , 2023
नई दिल्ली। BIS क्वालिटी मार्क (BIS Quality Mark) के बिना सामान बेचने को लेकर हैमलेज और आर्चीज सहित खुदरा स्टोरों (Retail stores including Hamleys and Archies) से देश भर में 18,600 खिलौनों को जब्त कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारतीय मानक ब्यूरो, जैसे उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने खिलौनों […]