बड़ी खबर

मांगें पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन – किसान नेता सरवन सिंह पंधेर


चंडीगढ़ । किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Farmer Leader Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि मांगें पूरी होने तक (Until the Demands are Met) आंदोलन चलता रहेगा (The Movement will Continue) । सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी उनका विरोध जारी रह सकता है।


आंदोलनकारी किसानों ने अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तथा अन्य मांगों के समर्थन में शनिवार शाम को पंजाब और हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमाओं पर कैंडललाइट मार्च निकाला।

राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च 13 फरवरी को रोके जाने के बाद से किसानों की भीड़ हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर खुले आसमान के नीचे डेरा डाले हुए है। पंधेर ने कहा है कि वह 29 फरवरी को अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे।

Share:

Next Post

MP महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Sun Feb 25 , 2024
उज्जैन: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान (MP Mahila Congress Committee Vice President Noori Khan) ने अपने सभी पार्टी दायित्वों से इस्तीफा (Resignation from all party responsibilities) दे दिया है. नूरी खान (Noori Khan) कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी हैं. वह पिछले 25 सालों से सीधे कांग्रेस से जुड़ी हुई […]