इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर की पॉश कॉलोनी में मिला कंकाल

इंदौर।  एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) स्थित एक पॉश कॉलोनी (posh colony)  में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल मजदूर (labour) का लग रहा है। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम ( post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (my hospital) पहुंचाया है।


एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा ने बताया कि नरीमन सिटी (nariman city) की बाउंड्री (boundary) से लगे एक प्लाट में नरंककाल पड़ा था। पास में प्लास्टिक (plastic) के जूते भी मिले। कंकाल करीब 15 दिन पुराना ह और पुरुष का लग रहा है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तकनीकी जांच के लिए उसे एमवाय अस्पताल की मच्र्यूरी में पहुंचाया गया है। उधर नरकंकाल को सबसे पहले संगीता नामक चौकीदार (watchman) ने देखा। संगीता का कहना है कि वह परिवार के साथ कल ही नरीमन पाइंट में वैभव गुप्ता के खाली प्लाट पर चौकीदारी (watchman) करने आई थी। प्लाट पर झोपड़ी बनाने का काम शुरू किया ही था कि नरकंकाल दिखा तो मालिक वैभव गुप्ता को जानकरी दी। गुप्ता पास में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी किसी को बताना नहीं, मैं संभाल लूंगा। टीआई शर्मा का कहना है कि आज वैभव के भी बयान होंगे। वहीं पता लगाया जा रहा है कि इंदौर में बाहर से आया कोई चौकीदार (watchman) या मजदूर (labour) लापता तो नहीं है। उसी आधार पर कंकाल की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Next Post

दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस में शामिल ये वायरस, चपेट में आने वाले लोगों में मृत्यु दर 90 फीसदी तक

Fri Aug 13 , 2021
पश्चिम अफ्रीका (West Africa) के देश गिनी का हेल्थ प्रशासन कड़ी चुनौतियों से गुजर रहा है। बेहद खतरनाक समझे जाने वाले Marburg Virus से यहां एक शख्स की मौत हो गई है। इसके बाद देश की स्वास्थ्य अथॉरिटी 155 लोगों को मॉनिटर कर रही है। ये लोग मृत व्यक्ति के संपर्क में आए थे। Marburg […]