इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आसमानी आफत… फसलें बर्बाद… रो पड़े किसान

इन्दौर सहित 26 जिलों में बारिश 12 मौतें

रविवार। मध्यप्रदेश में  इन्दौर सहित 26 जिलों में में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जहां हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई और किसान रोने को मजबूर हो गए वहीं  पिछले 24 घंटे में ही आसमानी बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह से मौसम में आए बदलाव के बाद हो रही बारिश और ओलावृष्टि से मध्यप्रदेश को भारी नुकसान हुआ है।  बारिश की आशंका के चलते फसलें काटने के लिए किसान खेतों में ही मौजूद थे इस कारण आसमानी बिजली का कहर उन पर टूटा।

प्रदेश में सबसे ज्यादा चार मौत रायसेन जिले में हुई। वहीं नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, अशोक नगर और धार में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है, उधर सतना में ही 2 व्यक्तियों की मौत हुई, वहीं बैतूल में बकरियों के झुंड पर बिजली गिरने से 11 बकरियां भी मर गई हैं।

इसलिए मौसम बदला

वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है, जिसके चलते मौसम बदला है।

दो दिन और बारिश की संभावना

उधर मौसम विभाग ने दो दिन में शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इन्दौर, ग्वालियर में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कुछ जगह बिजली गिरने की भी आशंका है।

भाजपा की मुसीबत बढ़ी, सिंधिया पहुंचे किसानों के बीच

चुनावी वर्ष में फसलों की बर्बादी से भाजपा की मुसीबतें बढ़ गई है। राज्य की अर्थव्यवस्था वैसे ही जर्जर है और कर्ज लेकर सरकार चलाना पड़ रही है। ऐसे में बर्बाद फसलों के लिए मुआवजे देने से वित्तीय व्यवस्थाएं और गड़बड़ाएंगी, लेकिन ग्वालियर में किसानों के बीच पहुंचे भाजपा नेता सिंधिया को किसानों को मुआवजे के लिए आश्वस्त करना ही पड़ा।

Share:

Next Post

मार्केट में धमाल मचाने जल्‍द आ रहा Google Pixel 8 Pro स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Sun Mar 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Google मार्केट में अपना Google Pixel 8 Pro फोन को उतारने वाली है, क्योंकि हाल ही में स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आया था। रेंडर्स में लीक हुआ इसका यूनीक डिजाइन और लुक। जिसके बाद इन फोन को लेकर […]