इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भूमिपूजन के बाद नींद खुली, अब पहले बंगाली चौराहे से बायपास का मुख्य मार्ग बनेगा

पीडब्ल्यूडी का यू टर्न… जनप्रतिनिधियों के दबाव में लिया फैसला…

इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास तक सडक़ चौड़ीकरण मामले में पीडब्ल्यूडी ने जनप्रतिनिधियों के दबाव आगे झुकते हुए मुख्य मार्ग को पहले बनाने का प्रस्ताव बनाने का फैसला लिया है। जल्द ही इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को भेजा जाएगा। सडक़ के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य मार्ग छोडक़र परिवर्तित मार्ग बनाने से हैरत में आए क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और सांसद शंकर लालवानी ने विभागीय अफसरों को निर्णय बदलने को कहा था।


अग्निबाण ने यह समाचार प्रमुखता से छापा था। दरअसल, विधायक हार्डिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने होलकर प्रतिमा से कोलंबिया कॉन्वेंट (मानवता नगर) होते हुए बायपास तक मुख्य सडक़ बनाने का आग्रह किया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने होलकर प्रतिमा से मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क होते हुए बायपास तक सडक़ चौड़ीकरण की मंजूरी ले ली। विभाग ने इसके टेंडर भी कर दिए और 18 मार्च को भूमिपूजन कार्यक्रम रख दिया। जब जनप्रतिनिधियों को पता चला कि मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण की अनुमति नहीं आई है, तो उनका माथा भी ठनक गया। इस पर विधायक और सांसद ने अफसरों से कहा कि दोनों सडक़ें चौड़ी करें और इसमें अतिरिक्त लागत लगेगी, तो वे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से आग्रह कर और राशि दिलवा देंगे।

 विधायक ने कहा- पहले मुख्य मार्ग बनाओ

कार्यक्रम के बाद विधायक ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देश दिए कि पहले विभाग मानवता नगर वाला मुख्य मार्ग ही बनाए, क्योंकि उसे चौड़ा करने की ज्यादा जरूरत है। मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव भी ज्यादा रहता है, जबकि जिस मार्ग को पीडब्ल्यूडी चौड़ा कर रहा है, उस पर ट्रैफिक दबाव कम है। इसी के बाद पीडब्ल्यूडी अफसरों ने नया प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का फैसला लिया है। सूत्रों ने बताया कि इससे सडक़ का काम शुरू करने में देरी नहीं होगी, क्योंकि तब तक होलकर प्रतिमा से आरई-2 जंक्शन के पास तक का हिस्सा बनाया जाएगा।

पहले भी विभाग कर चुका है ऐसा

ऐसा ही मामला पहले भी हो चुका है। विधायक हार्डिया ने मंत्री से होलकर प्रतिमा-बायपास सडक़ को चौड़ा कर नया बनाने की मांग की थी, लेकिन मंजूरी कनाडिय़ा रोड के चौड़ीकरण की आ गई। तब तक नगर निगम कनाडिय़ा रोड को चौड़ा करने की तैयारी कर चुका था। उस वक्त भी विधायक इस अदला-बदली को दुरुस्त करवाने के लिए प्रयासरत रहे, लेकिन सफलता अब मिली, लेकिन विभाग ने सडक़ फिर बदल दी।

Share:

Next Post

'गुणों की खान' है ये कार, हर आदमी बना दीवाना, टाटा-महिंद्रा भी फेल

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में खरीदने के लिए वर्तमान में एक से एक कार मौजूद हैं. इन कारों में विश्व स्तर के सभी फीचर्स देखने को भी मिल जाते हैं. हालांकि, देश में सबसे ज्यादा कार कम बजट वाली बिकती हैं. लोग कम बजट वाली कार में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स की डिमांड करते हैं. […]