उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुबह छोटे पथ संचलन निकले, Police Line पर हुआ शस्त्र पूजन

उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर जहाँ उल्लास का माहौल है, वहीं सुबह पुलिस लाईन पर परंपरागत पूजन हुआ तथा नगर में छोटे छोटे पंथ संचलन निकाले गए। आज आरएसएस का स्थापना दिवस है। विजयादशमी के उपलक्ष्य में आज सुबह पुलिस लाईन में सुबह से ही शस्त्र पूजन की तैयारियाँ हो गई थी। यहाँ परिसर में खड़े चमचमाते वाहनों को अधिकारियों ने तिलक लगाया। एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल द्वारा शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायर किए। आईजी संतोषसिंह, एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह, रविन्द्र वर्मा, आकाश भूरिया सहित सीएसपी व थानाप्रभारी व अधिकारी मौजूद थे।



शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायर किए गए। इस अवसर पर वाहनों और अश्वों का पूजन भी किया गया। नागझिरी स्थित पुलिस लाईन पर विभाग द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। पिछले दो दिनों से पुलिस लाईन में शस्त्रों की सफाई की जा रही थी। पुलिस विभाग के 45 वाहन, 13 घोड़े और एके-47, एसएलआर गन, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास बंदूक सहित अन्य शस्त्रों की पूजा एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला की मौजूदगी में संपन्न हुई। पूजन पश्चात अधिकारियों ने हर्ष फायर किया। इस अवसर पर करीब एक घंटे तक पूजन कार्यक्रम चला। पूजन के बाद कद्दू की बलि दी गई।

Share:

Next Post

महिदपुर में दो स्थानों पर आज होगा रावण का दहन

Fri Oct 15 , 2021
दशहरे पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार होगा आयोजन महिदपुर। आज नगर में दो स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति पंजाबी समाज महिदपुर के द्वारा दशहरा मैदान पर दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ बड़ी ही धूमधाम और आकर्षक रंगीन आतिशबाजी […]