आचंलिक

उत्कृष्ट विद्यालय में हुई स्मार्ट गर्ल कार्यशाला

गंजबासौदा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला प्रशिक्षक श्रीमती अलका ओसवाल, समीक्षा जैन, भावना अग्रवाल व भारती पंथी ने किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में उनकी क्षमताओं के बारे में आत्मविश्वास पैदा करना, वास्तविक और काल्पनिक सामाजिक आशंकाओं के कारण स्वयं पर लगाए गए प्रतिबंधों से मुक्ति दिलाना, महत्वपूर्ण मामलों में तर्कपूर्ण निर्णय लेने के लिए स्वयं में आत्मविश्वास पैदा करना तथा परिवार जनों, मित्रों रिश्तेदारों एवं आसपास के सामाजिक वातावरण के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने में मदद करना है।



कार्यशाला में बताया गया कि छात्राएं आत्मसम्मान की रक्षा कैसे करें,जीवन में दोस्तों का चयन करते समय किन बातों का ध्यान रखें, माता-पिता के सम्मान को जीवन भर कैसे बनाए रखें ,आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला के समापन पर छात्राओं के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया व उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। संपूर्ण कार्यशाला में छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।

Share:

Next Post

प्राचार्य को हटाने एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

Sat Sep 2 , 2023
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सीहोर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत् दिनों आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्याल में प्राचार्य के पद पर प्रवीण प्रजापति की नियुक्ति की गई हैं। देखा जाए तो इस […]