टेक्‍नोलॉजी

स्मार्टफोन OnePlus 9 ये संभावित फीचर कें साथ जल्‍द किया जा सकता है लांच

वनप्लस 9 सीरीज के अप‍कमिंग स्मार्टफोन OnePlus 9  के बारें में कईं दिनों से सुननेे में आ रहा है । इस डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें सामने आया है कि आगामी वनप्लस 9 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर्स सामने आए हैं।

91 मोबाइल रिपोर्ट के अनुसार, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने वनप्लस 9 को गीकबेंच प्रमाणन वेबसाइट पर देखा है। यह डिवाइस LUBAN LE2117 मॉडल नंबर के साथ वेबसाइट पर सूचीबद्ध है। फीचर की बात करें तो वनप्लस 9 में 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर होगा। इसके साथ, अग्रणी हैंडसेट को एंड्रॉइड 11 का समर्थन मिलेगा। इसी समय, इस स्मार्टफोन को एकल कोर में 557 अंक और वेबसाइट पर मल्टी-कोर में 2009 अंक मिले हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

वनप्लस 9 की अन्य संभावित विशेषताएं
अन्य रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी आगामी OnePlus 9 को वैश्विक बाजार में पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा इस डिवाइस में एक मजबूत बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

वनप्लस 9 लॉन्च और कीमत

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 9 स्मार्टफोन अगले साल मार्च में लॉन्च होगा और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक OnePlus 9 के लॉन्च, कीमत और फीचर के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

OnePlus 8 से पर्दा उठा

आपको बता दें कि कंपनी ने अप्रैल में OnePlus 8 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। फोन के डिस्प्ले फ़ीचर की बात करें तो यह 6.55-इंच फ्लुइडामॉलड 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले में उपलब्ध है। फोन में 3 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ पंच-होल स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर चलता है।

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। तीनों कैमरे सेंट्रल में लंबवत रूप से संरेखित हैं। फोन में 48MP प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें ऑटो-फोकस और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन का कैमरा नाइट मोड, अल्ट्रा शॉट एचडीआर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Share:

Next Post

इस गुणकारी अनाज का सेवन करे और पाए अनेक लाभ

Tue Nov 17 , 2020
भारत में पुरातन काल से बाजरा (Millet), मक्का, ज्वार जैसे अनाज खाने का चल रहा है। अंग्रेजों के आने के बाद देश में गेहूं की पैदावार बढ़ी और फिर उसकी ही रोटियां खाने का चलन बढ़ गया। लेकिन पुराने लोग आज भी इन पौष्टीक अनाजों को खाना पसंद करते है। आज हम बात कर रहे […]