उत्तर प्रदेश ज़रा हटके

सांप ने एक ही शख्स को 15 दिनों में 8 बार डसा

आगरा: उत्तरप्रदेश के आगरा (Agra in Uttar Pradesh) में 20 वर्षीय युवक रजत चाहर के पीछे एक सांप (snake) पड़ा हुआ है. सांप और रजत का पिछले 15 दिनों में कई बार सामना हो चुका है. इस सांप ने पिछले 15 दिनों में रजत पर 8 बार हमला बोला है. रजत को डसते ही ये सांप अचानक ही कहीं गायब हो जाता है. एक रात पहले भी जब रजत सो रहा था तो सांप ने उसके पैर में काट लिया. सांप के काटते ही रजत को करंट सा लगा. वह जोर-जोर से चीखने लगा. आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे और देखा कि रजत के पैर से खून निकल रहा था.


इसके बाद परिवारजनों ने तत्काल ही उपचार के लिए गांव के ही वैद्य को बुलाया. तुरंत उपचार मिलने से रजत की जान तो बच गई, लेकिन अब परिवार वालों के मन में अजीब सा खौफ बैठा हुआ है. घर वाले इस सांप से अपने बेटे को बचाने के लिए तांत्रिकों का सहारा ले रहे हैं. परिवार वालों के अनुसार 6 सितंबर के बाद हर 2 या 3 दिन बाद सांप रात को सोते समय उसके कमरे में आता है और उसे काट कर चला जाता है.

रजत के शरीर पर उस सांप के काटने के निशान रह जाते हैं. इस दौरान रजत चीखता चिल्लाता और फिर अपने परिवार वालों को बुलाता और परिवार वाले उसे हर बार वैद्य पर ले जाते और उसका इलाज कराते हैं. सांप का यह हमला इतना आम हो गया है कि उसे अब तक 15 दिनों के भीतर लगभग 8 बार एक ही सांप काट चुका है.

Share:

Next Post

दिलो पर राज करने आ गई Fitshot की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Thu Sep 22 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी फिटशॉट (Fitshot) ने भारत (India) में अपनी जीपीएस स्मार्टवॉच ‘फिटशॉट एक्सिस’ (Fitshot Axis) लॉन्च करने की घोषणा की है. वेयरेबल एक डिजिटल कम्पास, हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 100+ अनुकूलन योग्य वॉच फेस, 125+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट और VO2 मैक्स मॉनिटरिंग से लैस है और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स के साथ-साथ म्यूजि प्लेबैक […]