इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांप ने काटा, रात तीन बजे झाड़-फूंक वाले के पास ले गए, हालत बिगड़ी, मौत

इन्दौर। रात को सो रही एक महिला (Lady) को सांप ने डंस लिया (Snack Bite)। सांप का जहर इतनी जल्दी चढ़ा कि उसके काटने के एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। हालाकि परिजन पहले महिला को झाड़-फूंक वाले के पास ले गए, लेकिन वह जहर नहीं उतार पाया और महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई।


30 साल की सुनीता पति संजय निवासी धार रोड सिंदोड़ा गांव को सर्पदंश के चलते एमवाय अस्पताल में रात तीन बजे लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। उसके परिजन का कहना है कि रात को वह घर पर पति और एक बच्चे के पास सो रही थी। एकाएक उसे सांप ने डंसा तो उसकी नींद खुली। इसके बाद उसने पास में सो रहे पति को बताया कि उसके हाथ में दर्द हो रहा है। पति ने उसके हाथ पर देखा तो सांप के दांत के निशान दिखाई दिए। साथ ही हाथ से खून भी निकल रहा था। तुरंत उसे झांड़-फूक करने वाले के पास लेकर गए, लेकिन उसके उपचार से महिला की तबीयत और बिगड़ गई। फिर उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराने में एक घंटा लग गया था।

Share:

Next Post

इंदौर की 34 हजार लाड़ली बहनों को नहीं मिल सकेंगे 1-1 हजार

Fri Jun 9 , 2023
कल से शुरू हो जाएगी 1-1 हजार रुपए जमा करने की योजना… 4 लाख 4365 की ही पुष्टि हुई, बैंकों में डीवीटी प्रक्रिया चालू इंदौर। कल से लाड़ली बहना योजना के तहत युवतियों और महिलाओं को सरकारी योजना में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, लेकिन इंदौर की 34 हजार 858 ऐसी लड़ली बहना हैं, […]