मध्‍यप्रदेश

खरगोन डीजल टैंक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले (Khargone district of Madhya Pradesh) में 26 अक्टूबर को हुए पेट्रोल-डीजल के टैंकर विस्फोट (Petrol-diesel tanker explosion) में घायल लोगों की मौतें होने का सिलसिला जारी है। इंदौर (Indore) लाए गए 17 घायलों में से 12 की मौत अब तक हो चुकी है। रविवार को सात लोगों ने दम तोड़ दिया था। कमला बाई (Kamla Bai) नामक महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। टैंकर के पास खड़ी भीड़ में कमला भी शामिल थी और 50 प्रतिशत तक उसका शरीर झुलस गया था।

बता दें, कि पिछले सप्ताह बुधवार को खरगोन के अंजनगांव के मोड़ पर टैंकर पलट गया था। टैंकर से पेट्रोल रिस रहा था और गांव के लोग खाली बर्तन लेकर पेट्रोल भरने आए थे। तभी अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया था। जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 22 अन्य घायल हुए थे। गंभीर रूप से झुलसे 17 घायलों को इलाज के लिए इंदौर लाया गया था।


ये सभी 40 से 80 प्रतिशत तक हादसे की वजह से झुलस गए। इलाज के बावजूद 17 में से 12 घायलों की मौत हो चुकी है। चार दिन पहले एक ही दिन में सात लोगों की मौत हो गई थी। गांव में जब एक साथ सात शव पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया था। उसके बाद तीन दिन में चार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

Next Post

MP: बहुचर्चित गोली कांड मामले में 20 साल बाद भाजपा नेता सहित 49 लोगों को 7-7 साल की जेल

Wed Nov 2 , 2022
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district of Madhya Pradesh) के बहुचर्चित रामनगर गोली कांड (Ramnagar bullet case) मामले का फैसला 20 साल बाद आज आया है. मामले में भाजपा नेता अरुण द्विवेदी (BJP leader Arun Dwivedi) समेत 65 लोग नामजद आरोपी बनाये गए थे. इसके अलावा करीब 2500 अज्ञात लोग बनाये गए थे आरोपी, […]