उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में अब तक 40 शिकायतें आई कंट्रोल रूम पर

  • आज से शुरु होंगी शिकायतें-कल नाम वापसी होने के बाद विशेष निगरानी रखेगा कंट्रोल रूम-

उज्जैन। आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित या अन्य चुनावी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के साथ-साथ शिकायत सेल का भी गठन किया है। अभी तक पंचायत और निगम चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग तरह की शिकायतें प्राप्त होती है। चुनाव की शिकायत अधिकारी अंकिता धाकड़ को बनाया गया है लेकिन वह फोन नहीं उठाती है। अभी तक 40 शिकायतें आई है।



अभी तक तो अधिकांश उम्मीदवार चुनावी तैयारी भी शुरू नहीं कर सके, क्योंकि टिकट जहां विलंब से बंटे, तो उसके बाद बागियों को मनाने में ही समय निकल गया और अब कल नाम वापसी का अंतिम दिन था। चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन भी धड़ाधड़ हो रहे हैं। लिहाजा यही कारण है कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें अभी तक नहीं मिली, मगर अब जैसे-जैसे चुनाव गति पकड़ेगा शिकायतों की संख्या में भी इजाफा होगा। आयोग के निर्देश पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कंट्रोल रूम के साथ-साथ शिकायत सेल का गठन भी पंचायत और निगम चुनाव के मद्देनजर किया है और अंकिता धाकड़ को इसका प्रभारी बनाया गया है। अभी जो निर्वाचन से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं उनमें अधिकांश एक ही कार्यालय, थाने या शाखा में वर्षों से किसी कर्मचारी, जवान या अधिकारी की पदस्थापना से संबंधित है। चूंकि तीन साल में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज अधिकारियों के तबादले आयोग करवाता है, लिहाजा शिकायतकर्ताओं का जोर भी ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों को लेकर है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत की हैं लेकिन उकसी पुष्अि अभी तक नहीं हुई है।

Share:

Next Post

भाजपा आज से करेगी पार्टी निकाला शुरू..एक दर्जन भाजपाई लड़ रहे हैं पार्टी के खिलाफ चुनाव

Thu Jun 23 , 2022
संतोष व्यास, विजय अग्रवाल बैठे उज्जैन। जीत के दावे करने वाले संतोष व्यास और विजय अग्रवाल कल आखिरकार बैठ गए। उनके द्वारा जनसंपर्क भी शुरु कर दिया गया था और दोनों ही कह रहे थे कि वे चुनाव लड़ेंगे लेकिन कल दोपहर में नाम वापिस लिया। भाजपा आज से शेष बचे करीब 12 बागियों को […]