इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में अब तक 75 हजार से अधिक पुरुष, 51 हजार महिलाएं हुईं संक्रमित

– कोरोना रिपोर्ट : 14 हजार से अधिक बच्चे भी पॉजिटिव
– 41 से 60 वर्ष तक की आयु के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित

इंदौर। गत वर्ष मार्च माह से शुरू हुए कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण (infected) से अब तक इंदौर में 1 लाख 30 हजार 110 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या महिलाओं से काफी अधिक है। 9 मई तक के आंकड़ों के अनुसार इंदौर में 75093 पुरुष और 50805 महिलाएं कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हो चुकी हैं। इनमें 0 से 20 वर्ष में 8311 पुरुष व 6345 महिलाएं, 21 से 40 वर्ष में 31381 पुरुष व 20263 महिलाएं, 41 से 60 साल में 24046 पुरुष व 16529 महिलाएं, 61 से 80 वर्ष में 10522 पुरुष व 7049 महिलाएं तथा 80 से 100 वर्ष में 933 पुरुष व 619 महिलाएं संक्रमित हुई हैं।
इस अप्रैल में भारी मौतें
सरकारी आंकड़ों (government data) के अनुसार अब तक 1220 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हुई है। इनमें पिछले 14 माह में इस अप्रैल (april) में सर्वाधिक 185 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं सितंबर माह में 174, दिसंबर में 114, जुलाई में 113 लोगों की मृत्यु बताई गई है। इस माह अब तक 73 लोगों की मृत्यु 10 दिन में हो चुकी है। सबसे ज्यादा 61 से 80 वर्ष आयु के लोगों की मृत्यु हुई है। अब तक 624 से ज्यादा लोग इस महामारी का शिकार हुए हैं, जबकि 41 से 60 वर्ष की आयु वाले 431, 81 से 100 उम्र वाले 88, 21 से 40 वर्ष वाले 65 तथा शून्य से 20 साल की उम्र वाले 4 लोगों की मृत्यु हुई है।


गत माह 34 हजार से ज्यादा को किया डिस्चार्ज
जिस तरह से अप्रैल (april) माह में संक्रमण तेजी से फैला उसी अनुरूप ठीक होने वालों की संख्या भी बड़ी तादाद में रही। गत माह 34394 लोग डिस्चार्ज हुए। इससे पहले दिसंबर माह में 14020, अक्टूबर माह में 11501 तथा सितंबर माह में 10102 लोग डिस्चार्ज हुए थे। पॉजिटिव रेट भी गत वर्ष अप्रैल (april) माह में सबसे ज्यादा 21.9 प्रतिशत थी, जबकि इस अप्रैल माह में 17.4 प्रतिशत रही।
ग्रामीण क्षेत्रों में महू ज्यादा संक्रमित
ग्रामीण क्षेत्रों (rural area) में महू क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित रहा। यहां से अब तक 3677 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं राऊ में 2251 से अधिक, सांवेर में 827, मानपुर में 487, बेटमा में 444, हातोद में 321, देपालपुर में 316 लोग संक्रमित मिले हैं।
डायबिटीज से सबसे ज्यादा मृत्यु
कोरोना महामारी से ग्रसित होने वाले जिन लोगों को डायबिटीज थी उनकी मृत्यु सबसे ज्यादा हुई है। ऐसे 535 लोग थे, जिनकी मृत्यु का कारण यह बीमारी रही। वहीं हाइपरटेंशन वाले 488, हार्ट की बीमारी वाले 178, अस्थमा वाले 82 तथा लंग्स इंफेक्शन वाले मरीज 10 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Share:

Next Post

इंदौर जिले में अभी तक 8 लाख वैक्सीनेशन

Tue May 11 , 2021
  1 लाख 42 हजार फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर सहित साढ़े 6 लाख आम जनता को लगाए टीके इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा पिछले पांच माह से किए जा रहे वैक्सीनेशन में अभी तक 8 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 68 हजार 781 फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker)  और 73 हजार 888 हेल्थ […]